Riha kar do mujhe
duniya ke bematlab sawalon se
Ek ehsaan kar do
Khud ko le jaao mere khayalon se-
जो आस पास महसूस करती ह... read more
एक दिन अंजाम ये भी होगा मोहब्बत का
ना तुम होगे मुझ में ना ही मैं रहूँगी मुझ में..
-
ना कोई उम्मीद बची , अब ना ही कोई आस है
ख़्वाहिशों को मार दिया, अब हम ज़िन्दा लाश हैं-
तुम अपना प्यार कुछ इस तरह जता दिया करो
मेरी ख़ैरियत भले ना पूछो अपना हाल बता दिया करो-
शायद इस खोखली दुनिया जैसी ना लगूं मैं
एक बार इस दुनिया से अलग समझ कर तो देखो
सभी चले गये ये भी चली जायेगी
इस खौफ़ से बाहर निकल कर तो देखो
ख़्वाब टूटने लगे और मायूस हो जाओ तो
मेरी आँखों से अपने ख़ाब जी कर तो देखो
मत बनाओ ख़ुद को ज़िन्दा लाश
सुकून ना मिले तो मुझे महसूस कर के तो देखो
-
हर झूठ का अन्त ज़रूर होता है ,
टूटते वो भी हैं जिन्हें ख़ुद पर ग़ुरूर होता है ।
-
ऐ क़ासिद जब भी गांव से शहर आना,
उनकी चिट्ठी ना सही पर ख़बर ज़रूर लाना ।
सुना है किसी परदेसी ने बेवफ़ाई की है उनसे,
अपनी आँखों में उनकी आँखो का आँसू भर लाना।
मालूम है कि वो उसे भूल जाएँ ये मुमकिन नहीं ,
फ़िर भी उनके आने की उम्मीद घर लाना।-
ख़ुद को तोड़ने से बेहतर मेरा दिल तक्सीर कर देते,
गर ख़ुश हो तो ज़ाया मेरी तदबीर कर देते ।
ज़हन से मिटा ना पाए मेरी यादों को तुम ,
अच्छा होता जलाकर राख़ मेरी तस्वीर कर देते ।
बुझाकर बैठे हो उम्मीदें दिल की सारी ,
जलाकर डायरी यादों की ज़ुल्मत को तन्वीर कर देते ।
ताज़ीर सिर्फ़ ख़ुद को क्यों ? ख़ुश होती 'शरण्या'
गर शमशीर से चीर उसे तुम हीर कर देते ।
-
मोहब्बत के पाकीज़गी को कभी समझ ना पाये वो
पैमाना और साक़ी दोनो को घर ले आये वो..-
ख़ूबसूरत बहुत मिले ख़ूबसीरत की जुस्तुजू है,
वो भी मेरा दिल देखें,सूरत नहीं, यही आरज़ू है ।
-