शायरों ने बड़े तारीफ किए हुस्न के
बड़ी महफिलों में मयखाने के, पैमाने के
दर्द के ज़ंजीर भला तोड़ पाई है
वो किताब छुपा सिरहाने में, तयखाने में-
समय
(Lost_sha_yaar)
2.0k Followers · 297 Following
👉25
👉Bahut pyara likhta hu aa ke dekho to ek baar...
👉Bahut pyara likhta hu aa ke dekho to ek baar...
Joined 18 July 2020
27 AUG 2023 AT 22:29
27 JUL 2022 AT 23:27
हो सकता है सजा ले तेरी ये खूबसूरती ,मेरी आँखें
पर इन अल्फाजों से ही तो दीदार को दिल तरसता है .....-
22 NOV 2021 AT 21:42
Had ke simaon par ishq ki basti hai
Jaagte Raton ko sirf hum nhi ishq bhi tadapti hai-
18 JUL 2021 AT 20:04
भीड़ में भी ख़ामोश हूं दफ़न कर तेरी यादों को
ये गलती दोहराई गई है बस तन्हाई से वादा निभाने को-
6 JUL 2021 AT 22:07
क्या लिखूं जब पढ़ने वालों में तू न हो
क्यों हर शब्दों में तेरा चर्चा किया जाए
लकीर दर्दों का खीच इस कोरे कागज़ को
भला किस गुनाह की सजा दी जाए-
27 JUN 2021 AT 22:15
मुझसे नफ़रत न करो तो बताऊं मैं
ऐसा नहीं की मैं तुझे भूल गया ,
बिगड़े हालात हमे घसीटते गए
तकदीर और तारीखों ने
कैसे मुझे तुमसे छीन लिया
बड़े बेअदब से तेरे हम कुसुरवार ठहरे
कोई शिकायत नही तेरे वफाओं से हमे
कैसे मैं तुमसे वफा न किया
मुझसे नफ़रत न करो तो बताऊं मैं-