सुनो न...
गंगा की कसमें लूं या गीता पर हाथ रख दूं
गर कहो तो तेरे इश्क़ में पूरी कायनात लिख दूं
मेरी बेपनाह मोहब्बत सिर्फ तुझसे है और तुझसे ही रहेगी..
तेरी चाहत में मैं पूरी दुनियां ये वार दूं
💓💓💓-
मोहब्बत में किया जाने वाला सबसे झूठा वादा........
💔
मैं तुम्हारे लिए अपनी जान भी दे सकता हूँ!-
आखरी बार बात हुई, दोबारा मिलने की ना कोई बात हुई,
न संभलने का वादा हुआ, जलकर सारी बातें राख हुई।
पहली उससे मुलाकात हुई, आंखों से बरसात हुई,
न साथ रहने का वादा हुआ, न हाथ थामने की बात हुई।
मन चंचल है मेरा, ख्वाब हर वक्त देख लेता है,
वहम है या सच, उसका न होना ही है कशमकश।
आसमां को जमीन से, मोहब्बत कैसे ना होती,
सोचो जरा बारिश की बूंद, ज़मीं पर ना गिरती।-
Tum Bas Sath Sath Chalna
Wada Karta Hun Rahon Me Agar Kante Aye To Pehla Kadam Hamesa
Me Rakhunga❤-
बस दिखावा है वादा कुछ पलों के लिए,ऐ वादा तुने पहले भी तोड़े होगें, आशु बन के तेरे ऐ बेवफाई से किसी के आखों से बहे होगें,
-
مجھے چھوڑنے کا ارادہ کر لیا
اب اور کس سے وادا کر لیا
ساری دنیا کا پیار مجھے دیکر
اسے کیسے مجھسے زیادہ کر لیا
मुझे छोड़ने का इरादा कर लिया
अब और किससे वादा कर लिया
सारी दुनिया का प्यार मुझे देकर
उसे कैसे मुझसे ज़्यादा कर लिया-
जो कहते थे मरके भी साथ निभाएंगे
वोह तो हमारी मैय्यत पे भी न आएंगे
Jo Kehte The Mar K B Sath Nibhayenge
Wo To Hmari Mayyat Pe B Na Aayenge-
सूरज भी डूब गया ये शाम भी ढलने लगी
तुम वादा भूल गई हो या बहाने ढूंढने लगी-
मैने कब तुमसे मुलाकात का वादा चाहा,
मैने दूर रहकर भी तुम्हे हद से ज्यादा चाहा।-