QUOTES ON #VEDAS

#vedas quotes

Trending | Latest
8 JAN 2022 AT 11:10

जब तक किसी को विज्ञान की समझ नहीं होती है, यह विश्वास करना स्वाभाविक होता है कि किसी ख़ुदा ने सृष्टि को बनाया है। लेकिन अब ख़ुदा वाले विश्वास के मुकाबले विज्ञान की व्याख्या अधिक तर्कपूर्ण है।

-


26 DEC 2021 AT 23:09

जब तक किसी को विज्ञान की समझ नहीं होती है, यह विश्वास करना स्वाभाविक होता है कि किसी ख़ुदा ने सृष्टि को बनाया है। लेकिन अब ख़ुदा वाले विश्वास के मुकाबले विज्ञान की व्याख्या अधिक तर्कपूर्ण है।

-


16 FEB 2021 AT 8:28

ॐ सरस्वती मया दृष्ट्वा, वीणा पुस्तक धरणीम।
हंस वाहिनी समयुक्ता मां विद्या दान करोतु में ॐ।


-


14 APR 2021 AT 21:33

पुण्य ओर पाप मेरा, शरीर को क्यो न‌ मिले
मैं सशरीर स्वर्ग गया, देव भी अब ना मिलें
आती है, शरीर की गंध कही, देवपाल न हिले
निर्मल है आत्मा, साथी शरीर था, स्वर्ग न मिलें।

चांडक त्रिशंकु बने, विश्वामित्र जो मिलें
होम मेरा बार-बार, आवाह्न करूं, देवता न डिगे
मैं व्यर्थ ही ये लालसा, पाल बैठा मन को
नाम भी है विश्वरथ, इंद्र आसन से अब हिले।

मैं ब्रह्मश्री क्या बनूंगा, निज वचन मिथ्य रहें
लोक-लोक में हसानी हो, चांडक को स्वर्ग न मिलें
मेनका ओर शकुंतला, पथ के ये, बंध मिलें
आज सर्वस्व त्यागता हूं, सत्य से जो मिलें।

चांडक को स्वर्ग मिला, में राम से मिला
ब्रहस्पति नतमस्तक हैं, वशिष्ठ ब्रह्मश्री कहें
सत्य की परख देता, हरिश्चंद्र सत्य पर न डिगे
आज सप्तश्री हूं, वेद-पुराण नवनिर्माण करें।

प्रेरित (विश्वामित्र संहिता)- शंकर भट्ट।

-


27 NOV 2019 AT 13:14

दूसरों के लिए भी वही चाहो जो तुम अपने लिए चाहते हो।

-


16 OCT 2021 AT 17:58

What is Good for us and what is not!

In the schools it is not taught,
What is good for us and what is not!
Oh, is it good if we gossip about someone?
Or should we complain if hurt by loved one?
These small foundations are not taught,
What is good for us and what is not!

Why the same thoughts come,
When we are at the same place?
Even the thoughts are not our own,
We don’t even know this mere truth of the self.

These basic concepts of our ancestors we forgot,
What is good for us and what is not!

Why the problems come in our life,
Although we get everything we want?
This want is the seed of the problem,
We even don’t notice there is nothing that we want.

Seeing problems other way round, resolves it this is not taught,
What is good for us and what is not.

-



वेदों के अनुसार
ब्राह्मण का जन्म श्री ब्रह्मा जी के मुख मंडल से क्षत्रियों का पेट से
वैश्यों का जन्म जंगघाओ से एवं शूद्रों का जन्म पैरों से हुआ
वास्तविकता में भगवान के श्री चरणों को ही पूजा जाता है इसलिए इस बात पर प्रश्न उठाने वाले यह भी समझ ले प्रभु को अपने चरणों में बैठे लोग अधिक प्रिय होते हैं सभी देवी देवताओं की चरण स्तुति की जाती है इसलिए चरणों से लोग प्रभु के अधिक प्रिय होते हैं

..साथ ही हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शूद्र एक ही पिता श्री ब्रह्मा की संतान है और एक पिता के लिए अपनी सभी संताने बराबर होती है
(Part 4 Available soon)

-


8 AUG 2020 AT 1:34

Those Hindus (sanatans) who are supporting building of Ram Temple over Babri mosque.!!

They are going against there Vedas !!

"Natasya pratima Asti "
There is no image/no ideal / no pratima/ no picture of Him.. (Yajurved 32:3)

-


19 NOV 2019 AT 17:58

Brahmanism: A religious and social system that is based upon the authority of the Vedic texts and gives social pre-eminence to the priestly class, i.e., the Brahmin of Hindu society. It is considered as a precursor of Classical Hinduism.

-


22 AUG 2024 AT 18:07

में लेखक तो नहीं,
मगर आज कुछ लिखता हूं
कुछ बाते तुम्हे समझ नही आएगी और कुछ मुझे
पर जो भी लिखूंगा तुम समझ लेना,
क्यू की में लफ्ज़ नही जज्बात लिखता हूं ।।

-