शिवम सारस्वत  
92 Followers · 92 Following

Poet ,Motivational Writer and speaker
Joined 27 November 2019


Poet ,Motivational Writer and speaker
Joined 27 November 2019

माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं

तू मेरा शौक़ देख मिरा इंतिज़ार देख

-



पैगम्बर साहब को समर्पित ईद ए मिलाद उन नबी की अनंत शुभकामनाएं। मोहम्मद साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर ,अपने धर्म/मजहब को समर्पित होकर अपने राष्ट्र की सेवा करने का प्रण लें ।
उनके दिखाए गए पथ एवम आदर्शों पर अग्रसर होते रहें एवम विश्व कल्याण की कामना करें।

ईद मुबारक

-



सूर्यनारायण के उत्तरायण होने के महापर्व मकर संक्रांति की अनंत शुभकामनाएं।

-



उम्र मात्र थी तेईस की ,वो अपना सबकुछ लूटा गई
धरती की रक्षा के हेतु , अपना मस्तक कटा गई ।

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन एवम वंदन।

-



असत्य एवम अधर्म पर सत्य और धर्म के विजयपर्व दीपोत्सव की अनंत शुभकामनाएं।
"तमसो मा ज्योतिर्गमय"

-



विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
हम सबकी पहचान है ।
अतुलित है ,अप्रतिम है ये
जन जन का अभिमान है ।।

-



विजय हुई थी आज हमारी
उस "आतंकी जहान" पर
अड़ी रही थी भारत की सेना
उस कारगिल स्थान पर

झुके नहीं बिल्कुल "वाजपेई"
संग सेना के खड़े रहे
"भारत मां" की रक्षा हेतु
उसके बेटे खड़े रहे

-



Happy Eid-al-Adha , May This Eid bring Happiness and Prosperity to our lives . May Almighty give us strength on this Auspicious occasion to be Unite and be together in each other's pain and Problems.

EID MUBARAK

-



परमपिता के पाक एवम पवित्र पर्व ईद की बहुत बहुत शुभकामनाए । यह उत्सव हम सभी को अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने को प्रेरित करे। उमंग उत्साह के साथ ईद मुबारक ।

-



"I am the origin of all creation. Everything proceeds from me. The wise who know this perfectly worship me with great faith and devotion."


- Shri Krishna in Shrimad Bhagavad Geeta

-


Fetching शिवम सारस्वत Quotes