Spirituality comes with discipline and teaches you the value of time
-
दिल का दर्द तो वो भी ना जान सका
जिसने दिल को छू लिया
इस रूह की गिरफ़्त को
वो भी ना पहचान सका-
क्यों शायराना सा लग रहा है
ये मंज़र
जहां तुम नहीं हो
पर फिर भी हो
क्यों ख़ास सा लग रहा
हर पल
जब तुम नहीं हो
पर फिर भी हो
बस चुकी हैं
तेरी यादें मुझमें
जो शायद
मेरे हो गये हैं
और दूर होकर भी
हम तेरे हो गये हैं ..-
वो तेरी प्यार भरी नज़र काफ़ी थी
मेरे दिल में उतरने के लिए
बेकार ही में तुमने इतने जतन किए …-
क्यों भीड़ में भी एक अकेलापन सा है
शायद जीवन की यही सच्चाई है
लोग बस मिलते हैं और चले जाते हैं
कुछ पल साथ होते हैं
तो कभी यादों तक सिमट जाती हैं
क्यों ये अकेलापन सा है
शायद किसी का इंतज़ार है
या कोई अधूरी ख्वाहिश बेज़ार है
अकेले होना कोई बुरी बात तो नहीं
पर ये अकेलापन जैसे की जंजाल है
-
It is not ‘The Men Will Be Men’.
It is the Independence…
O women, when you feel that,
It will be
‘The Women will be Women’
-
Being a Woman it is hard to come out and do the things you wish. It can either happen if you have a great family support or if you are a revolutionary. Just believe in yourself. Come out of the small world. This world is so big and you have a great value and a greater space for your feelings, emotions, creativity, your learnings and most important for you ….
-
वो आहटें ना पहुँची तुम तक
वो जज़्बात ना जान पाये तुम
इंतज़ार करती मेरी आँखों को
क्यों पहचान ना पाये तुम
पढ़ लेती है ये आँखें तुमको
इसका अक्षर भी जान ना पाये तुम
क्या समझोगे दिल की बातों को
जो कहा वो भी सुन ना पाये तुम-