QUOTES ON #TRAFFICRULES

#trafficrules quotes

Trending | Latest
6 SEP 2019 AT 20:08

तुम गाड़ी की seat belt
मैं traffic का जुर्माना प्रिये,
तुम frank सी लड़की की flirt हो
मैं सीधे साधे लड़के का शर्माना प्रिये

-


26 SEP 2019 AT 20:42

हेलमेट लगाइये, सीट बेल्ट लगाइये...
नियमपालन कीजिये और सुरक्षित रहिये
क्यूँकि लोग सिर्फ वीडियो बनायेंगे,
आपको अस्पताल नहीं पहुंचाएंगे।।

-


9 MAR 2021 AT 14:23

ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात ना करें,
वाहन चलाते समय पूरा ध्यान सामने सड़क पर रखें
ध्यान रखें - सावधानी हटी,, सब्जी पुड़ी बटी
😂😂😂🤣🤣🤣

-


4 SEP 2019 AT 1:37

बढ़ा तो दिया है चालान ,ट्रैफिक रुल ना मानने वालों वालो पर
कोई उन पर भी शुल्क लगा दे जो बार बार मुफ्त में दिल तोड़ जाते हैं

-


6 SEP 2019 AT 6:23

जबरन हेलमेट थोपने से और जबरदस्ती सीट बेल्ट लगवाने से ट्राफिक व्यवस्था कैसे सुधर जाती है ? 🤔🤔🤔

-


19 SEP 2019 AT 15:25

आपां दुनिया कै वास्तै एक मनुष्य हां,
पण अपणा परिवार के लिये पूरी दुनिया हां,
या खातर आपणै नियमा रो पालन जरूर
करणो चायै, यातायात नियमा को पालन
करणै से ही आपां परिवार सहित खुश रह सकां हां

-


20 SEP 2019 AT 16:18

प्रधान मंत्री जी को अचानक आया जनता पर प्यार,
पब्लिक की हालत ख़राब कर दूँ कर लिया विचार!

सर पर टेन्शन का वज़न काफी था,ऊपर से हेलमेट की ये हैरत दी है,
बिना बोझ अच्छे खासे थे हम, कैसी हेल्मेट की ये झंझट दी है !

साइड का कुछ दीखता नहीं, फोन रिसीव करने की परेशानी,
बाहर की आवाज़ सुनने से तो रहे हम हॉर्न ना सुन सको तो हैरानी !

हाइवे तक तो ठीक है बिच शहर में हेल्मेट की क्या ज़रुरत पड़ी?
नौजवानो को फिर भी ठीक है वयस्कों के लिए मुसीबत बड़ी |

हेल्मेट सेलर्स के मज़े है, लेडीज़ को कलर सिलेक्शन की फ़िकर है,
पिंक कलर में अगर मिल भी जाये तो फिर हैर स्टाईल पर असर है |

बीमार रास्तो पर मुश्किल से गाड़ी चलती है शहरों में एक तो सडको की बवाल है,
ट्राफिक जाम का इश्यू ठहरा और २० की स्पीड में एक्सीडेंट का कहाँ सवाल है?

कुछ ऐसी है हेल्मेट की कहानी, पड़ गई है दुविधा में दुनिया सारी !
पहनो तो सज़ा, न पहनो तो गुनाह! जाए कहाँ ये जनता बिचारी |

-


19 OCT 2019 AT 14:07

हाथ कंगन को आरसी क्या
उर्दू पढ़े तो फ़ारसी क्या..
बिना हेलमेट जो पकड़े गए,
तो फिर लाइसेंस क्या और आरसी क्या।😂😂🤣

-


20 FEB 2017 AT 13:54

"Chase your dreams;
not cars & bikes.

Break social barriers;
not traffic signals & signs."

-


13 OCT 2019 AT 17:29

....

-