-  
2.0k Followers · 1.1k Following

Joined 11 May 2019


Joined 11 May 2019
23 JUL 2021 AT 22:01

मेरे रश्के कमर
झाड़ू पोंछा बर्तन धोते धोते
टूट गई कमर
जो तूने आयोडेक्स लगाया
मजा आ गया

😜😜😂😂😂🤣🤣🤣

-


28 MAY 2021 AT 16:27

आजकल सबकुछ Artificial है, सिवाय पवित्र अपनेपन की भावना के।

-


22 MAY 2021 AT 13:54

जरूरी नहीं कि सिर्फ मीठा खिलाकर ही मुंह मीठा किया जाए, आप मीठा बोलकर भी अपने आपसी संबंधों में मिठास घोल सकते हैं।

-


25 MAR 2021 AT 13:30

दोपहर की गर्मी और उनका तन्हा बेचैनी में
करवटें बदलना क्या खूब भाता है
मैं कहता तो हूँ उन्हें, बुला लो मुझे पास अपने
पर उन्हें समझ ही नहीं आता है

-


19 MAR 2021 AT 16:41

रास्ते और वास्ते दोनों ही
मंजिल तक पहुंचा देंगे
बस मुझे तुम्हारा प्यार और
प्यारी मुस्कान चाहिए

-


3 MAR 2021 AT 22:25

ए रात जरा थम थम के गुजर
कोई जज्बातों के आगोश में
सिद्दत से मदहोश है

-


24 OCT 2021 AT 22:11

-


23 OCT 2021 AT 20:35

देखो प्यारी मानो बात हमारी
जी भर कर खट्टा मीठा चटपटा खाना
ना करना तुम डाइट की तैयारी

देखना चाहूं, तुम्हें पंजाबी सी
स्लिम की चाह में तुम भिंडी ना बनना
कद्दू बनने की अब करो तैयारी

गोरी रहो या रहो तुम सांवली
पर खाने पीने में तुम कटौती ना करना
हेवी हेवी, हेल्दी हेल्दी प्यारी

-


22 OCT 2021 AT 23:05


प्यारी सलोनी संदल
प्यार सा है हर एंगल

चाय की गर्म चुस्की
हो जाए कुछ मस्ती

मिलकर एकदूजे से
प्यारा ये समा बनाएं

ठंडी ठंडी रतियों में
कुछ बतियां हो जाएं

-


21 OCT 2021 AT 23:16

ना नींद तुम्हें आती है
ना नींद हमें आती है
आओ
इस गहरी रात में
गहरे दोस्त बन जाते हैं
कुछ तुम कहो
कुछ मैं कहूं
चलो कुछ बातें करते हैं

-


Fetching - Quotes