I am writing this out with immense pain that who own this account(my mom),who loved to come and write here , who thinks yq as her 2nd family and happily shares stories and quotes with us has recently bid us goodbye. Please pray for her serene and peaceful soul.
-
I'm just... read more
सरसराहट हुई है खास,
इतनी महक पहले ना थी,
फूलों का बाग है आसपास,
महक लुटाते फूल हैं पास,
फूलों का जीवन भी देखो,
कांटों पर सोकर मुस्काते देख़ो..।-
अधरों ने राज छिपाये थे जो कभी हमसे,
सामने आते ही नयनों ने राज कहे हमसे..।-
पंकू राइटर जी....
आप हमें राधा-कृष्ण के-
कोट्स लिखने को देते हैं,
मुझे अच्छा लगता है,
आप एसे लिखने को देते
रहिये, आपका धन्यवाद जी,
💐💐💐💐💐💐💐💐-
YQकाकासा...
थै म्हानै राजस्थानी लिखण वास्तै-
एक प्लेटफार्म दियो, म्हे खुश हां-
थे इयां ही म्हानै लिखण नै दिया करो-
राजस्थान को मान बढ़ाया करो..
💐💐💐🙏🙏🙏💐💐💐-
मंजर इतनी तेजी से बदलेगा,
हमें इसका अंदाजा नहीं था,
सूखा बाग हरा हो जायेगा,
हमें इसका अंदाजा नहीं था,
मौसम कंपकपी का आयेगा,
हमें इसका अंदाजा नहीं था,
इतना पारा( टैंप्रेचर)गिर जायेगा,
हमें इसका अंदाजा नहीं था,
मौसम इस तरह बदल जायेगा,
हमें इसका अंदाजा नहीं था..।
-
जो गम में चूर रहते हैं, वो खुद से दूर रहते हैं,
जो गम में पास रहते हैं, वो खुद के पास रहते हैं,
गम होता कैसे है? कोइ गम देता कैसा है ?
ये ना मैं समझी कभी, ना मेरा दिल समझा कभी है..।-
लाल बत्ती पर हम रुके,
नयन उन्हीं पर थे रुके,
हाँ वो छोटे-छोटे बच्चे,
कुछ सामान बेचते बच्चे,
हाथों में सामान लिये खड़े,
ठण्डी हवा में भी अधनंगे खड़े,
कुछ सामान बेचते हुये,
जोरों की आवाज लगाते हुये,
देर तक देखते रहे उन्हें हम,
हरी लाइट पर चल दिये हम..।-
Name....नाम कमाने के लिये लोग-
ना जाने क्या-क्या हथकंडे अपनाते हैं-
पर नाम वही सही है जो काबिलियत-
के आधार पर मिला हो..।
-