अगर तू तलवार होता
काट डालता शीश तू शत्रु का
पर तुझको ना किंचित भी दुख होता।
जख्म देता कितने भी गहरे
और शत्रु जब दुख से रोता,
तनिक भी ना तुझे बुरा लगता नाही तू कभी लज्जित होता।
पर याद रख तू कोई तलवार नही
जख्म देकर खुश ही रहना,इतना भी आसान नही।
माना तेरा जीवन है रणभूमि
पर समय कि है अब पुकार यही
पुनःविचार कर तू फिर से
क्षमादान कर दे तू फिर से
है मानवता कि एक मांग यही।
है मानवता का एक सार यही।।-
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
खुद की बहन बेटियों को पिंजरे मे रख,,,,बहुओं से घुघंट कराते हो,,, बाहर जा कर दुसरो की बहन बेटियों को नजरों से ही scan कर आते हो,,
भेड़ जैसे दोस्तों की भीड़ मे मिलकर करते हों छेड़छाड़,,
क्या अपनी इसी हरकत के जरिये खुद को मर्द बताते हों?
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃-
Most beautiful thing about
thoughts is that we don’t
need the permission from
the person whom we are
thinking, for thinking about
them......-
Love screams that day when someone tries to possess your wishes,
You try to get rid out of it but you fails as you fall in ditches...-
वो रहने वाली महलों की, मैं उसके दिल का राजा था. .
वो बासी शायरी भी मदहोश हो सुनती, अन्दाज़ जो मेरा ताज़ा था. ..
पहरेदारों से नजरें चुरा, जो कभी-कभी वो मिलती थी. .
बागवान की सारी कलियाँ, उसी रोज़ तो खीलति थीं. ..
चेहरे से उसके लठ जो हटता, मैं सारि दुनिया भूलाता था. .
वो थोड़ी सी तारीफ़ क्या कर दे, मैं फ़ूले नहीं समाता था. ..
खुद बंद बंद सी सहमी-सहमी, सारे खुशियों की वो चाबी थी. .
जगा जो मालूम हुआ, हकीकत कहाँ ख़्वाब ही थी. .. ।।।-
प्यार में पड़ने के लिए कुछ पल ही काफी हैं
और जब बात भुलानेकी हो ......
कुछ दिन
कुछ महीने
कुछ साल
कभी कभी ये भी कम पड़ जाते ।-
मंजिल तक पहुंचना अकेले ही पड़ता है।।
कितनी भी गहरी मुश्किल हो ,सहना अकेले ही पड़ता है।।
कुछ लोग होते हैं ,जो राहों में साथ चले आते हैं।।
मगर कठिन पलों में , हमें फिर चलना अकेले ही पड़ता है।।
-
अब तलक अपनी सारी ग़ज़लों में जिक्र तेरा ही कर रहा हूँ
यकीन ना हो तो देख ले आख़री वक्त में भी तुझे ही याद कर रहा हूँ-
》ZINDAGI《
"Pta Zindagi Na Hame bohot si
cheeze Muft Me Dedeti Hai,🙃
♡
Pr Lekin Inki Kimaat Hame Tb Pta Chalti Hai.🤔
Jb Ye Chize Kahi Kho Jati Hain,,,🤐
♡
🙃 So My Dear Friends,
Aaj Se Ek Aur Promise Karo🤭
♡
🤗Zindagi Ki Har Muft Cheez, Choti Ho Ya Bardi,
We will never lose these things,,,🤗💟-
Every word has positive and negative, it depends on your thinking what you mean by those words
-