QUOTES ON #SUSHIL

#sushil quotes

Trending | Latest
27 SEP 2020 AT 13:01

औलादों को नवाज़ देती है सारी खुशियाँ,
माँ की बच्चों में ही सिमटी है सारी दुनिया।
इक माँ का प्यार ही है जिसमें धोखा नहीं,
माँ की ममता का दुनिया में कोई लेखा नहीं।
औलाद के गम औ’ खुशी में सब भूला देती है,
सारी रात माँ बच्चों के लिए जगा करती है।
ममतामयी बचपन की यादों का झरोखा,
माँ तेरी आँखों में अक्सर तैरते हैं देखा।
लबालब भरी ममता से, माँ इक समंदर सी है,
उस खुदा से भी बढ़कर, माँ इक कलंदर सी है।
हर वक़्त उसकी निगाहों में मेरी तस्वीर रहती है,
मैं जहाँ भी रहूँ, माँ तुझसे मेरी तक़्दीर रहती है।
मैं जो हूँ, माँ से हूँ,
ख्वाबों के आस्माँ से हूँ।

-


21 AUG 2021 AT 11:48

प्रत्येक
बाप में
एक मां
मौजूद
होती है |


-


21 NOV 2017 AT 10:42

कविता
"देश के भविष्य"
तू देश का भविष्य है,
ऐ कैसा तेरा भेष है,
जिस कंधों पर होना चाहिए बस्ता,
उस कंधों पर कितना बोझ है !!

तु उन चारदीवारों से क्यों दूर है,
शिक्षा की मन्दिर से कहां गुम है,
जिस हाथ में होना चाहिए कलम,
उस हाथ को चाय बेचने का काम है !!

ज़िन्दगी का अध्ययन का पल तुमसे क्यों दूर है,
आखिर तू भी उसी अल्लाह का नूर है,
जिस आंखों में होना चाहिए ख्वाब,
उन आँखों में दर्द आंसूओं का सैलाब है !!

सरकार और परिवार चुप क्यों है,
ये बच्चे चिलचिलाते धूप में क्यों हैं,
सरकार और परिवार को इस पर करना चाहिए विचार,
इनको भी मिले जीवन जीने का अधिकार!!

सुशील कुमार वर्मा
सिन्दुरियां महराजगंज
गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर

-


24 MAY 2021 AT 1:44

अच्छा होता की तुम घबराये होते,
मारते वक्त उभरते सितारे को,
हाथ कपकपाये होते !

साख का ज़ोर ना दिखाया होता,
थोड़ा सा प्यार जताया होता ,
अपने धनकड को समझाया होता !

छत्रसाल स्टेडियम पूजता तेरे नाम से सुशील,
अगर तूने ये दाग लगाया ना होता !

मार दीया junior champion को
वरना वो भी विस्व ख़िताब लाया होता !

-


29 JAN 2021 AT 13:10

पढ़ लेना दिल का "दर्द"
कहीं... "अल्फाज"... बदल लेते हैं "हम".....!!
आंखों में "नमी" आ जाए
तो... "आवाज"... बदल लेते हैं "हम"....!!

-


21 FEB 2021 AT 18:27

कलम उठाओ और रेत पर जाकर अपने ख्वाब लिखो।
जिंदगी की अंतिम इच्छा में बेखौफ उठ शराब लिखो।
और ये जो मतलब का चोला पहने तुमसे रिश्ते निभा रहे हैं ना।
लिखकर बदनसीब उनके नाम के आगे उन सबकी औकात लिखो।
👎👎👎👎👎👎👎

-


26 NOV 2017 AT 14:34

Define the meaning of love is that easy to relieve your fling everyday.....!!!
Sushil Kumar Verma
Sinduriya,Maharajganj

-


21 JUL 2020 AT 10:31

वो आईना ही क्या जो बता ना सका की ,,,

उसकी बातें , उसकी यादें , उसके वो सारे लम्हे ❤
वो सब झूठे थे , और वो भी झूठा था।।।।😔😔

-


22 JUN 2020 AT 7:40

चाहे हालात कैसे भी क्यों ना हों,
सामने वाले के होश उड़ाने के लिए!

आपकी एक मुस्कान ही काफी है!!

-" Sushil Singh "

-


11 APR 2021 AT 10:58

मेरे दिल में रात दिन तेरा ही नाम है
अब बाकी कुछ बचा नहीं एक ये ही काम है

-