कुछ नहीं होने से, कुछ होने के लिए
बहुत कुछ चाहिए!!
-" Sushil Singh "-
कम श... read more
अजीब दास्ताँ है जिंदगी की
कोई पढ़ना नहीं चाहता है
और कोई पढ़ना भी चाहता है
तो ये हालात उसे पढ़ने नहीं देते
कोई आराम से सोता है
तो कोई आराम के लिए जागता है
सच में ये जिंदगी बडे़ रंग बदलती है
किसी के हिस्से में गम तो किसी के
हिस्से में खुशी लिखती है!!
-" Sushil Singh "-
जब आप कामयाबी की ओर बढते हैं!
तभी कुछ लोग आपका साथ छोडते हैं!!
-" Sushil Singh "-
जिंदगी में अगर काश नहीं होता!
तो हासिल फिर आकाश नहीं होता!!
-" Sushil Singh "-
कदम चूम लेती है!!
मंजिल हमेंशा ,
मुसाफ़िर अगर हिम्मत न हारे!!
-" Sushil Singh"-
सिर्फ शब्दों का कमाल है!
इन्ही से इंसान खुश और
इन्ही से बेहाल है!!...
-" Sushil Singh"-
यहाँ कदम-कदम पर धोखा है!!
तू सम्भल के चल लाड़ले
अभी भी तेरे पास मौका है!!
तू मेहनत कर जीत एक दिन
गुनगुनाऐगी तेरी कहानी दुनियाँ
को यूँ ही बताएगी!!
मत सोच कि तू हार जाएगा!!
तू कोशिश कर नया सवेरा जरूर आयेगा!!
पथ पर चल तू पीछे ना मुड़, आगे देख
तेरे बहुत काम आयेगा!!
दूरी यूँ ही घट जायेगी, तू कोशिश तो कर
मेहनत तेरी रंग लाएगी!!
-" Sushil Singh"-
मोहब्बत कम होती है इसलिए बदल जाती है,
वरना आज के इस युग में दर्द के पीछे की कहानी,
किसे नजर आती है!!-
शोर मचा हुआ है गली में शहनाईयों का ,
और कमबख्त ये दिल है कि अब शांत ,
रहना चाहता है!!-