सुसि ग़ाफ़िल   (© सुसि 'ग़ाफ़िल'🍁)
3.4k Followers · 241 Following

लगातार लिखते रहो !
वरना तुम्हारा अंदर बाहर आने से पहले तुमको निगल जाएगा ।

🍃
Joined 13 September 2020


लगातार लिखते रहो !
वरना तुम्हारा अंदर बाहर आने से पहले तुमको निगल जाएगा ।

🍃
Joined 13 September 2020

शिव ही देखो उसमें ,
जो इंसान प्रेम में रो रहा हो ।

-



अंदर भी तुम
बाहर भी तुम

आँख
खुली में तुम
हो बंद में तुम

तुम ही तुम
मेरी हर जगह में तुम

-



सब कुछ लुटा दिया तेरे विश्वास पर
तू ही ना मिला तो ख़ुदा क्या मिलेगा ।

-



मनुष्य का मन सब कुछ ग़लत मान सकता है जब उसको पाया ना जाए ।

-



सब भूल जाएँगे “ ग़ाफ़िल “ एक दिन,
आज जिस के लिए रो रहे हैं उसको गलती मान कर ।

-



जब तक छाती को सुख मिलेगा ,
तब तक गले को दुख खा जाएगा ।

-



हमेशा वक़्त वो जवाब देता है जो ,
ना ज़ुबान देती है ना किताब देती है ।

-



अगर जीवन का आनंद लेना है तो वर्तमान समय में जो भी चल रहा उसको महसूस करते चलो ….

कोई भी चुनौती ,
कैसी भी परिस्थितियाँ ,

सभी को अपने प्रयत्न से हार जीत से परे लिखते चलो ।

-



प्रत्यक्ष से डर लग रहा है
तो अपना रास्ता बदलो ,

भ्रम में रहो शायद
अच्छा विकल्प मिल जाए ।

-



प्रयत्न ही हरे अच्छे लगते हैं ,
ना फूल हरे अच्छे लगते है , ना फल ।

-


Fetching सुसि ग़ाफ़िल Quotes