शिव ही देखो उसमें ,
जो इंसान प्रेम में रो रहा हो ।-
सुसि ग़ाफ़िल
(© सुसि 'ग़ाफ़िल'🍁)
3.4k Followers · 241 Following
लगातार लिखते रहो !
वरना तुम्हारा अंदर बाहर आने से पहले तुमको निगल जाएगा ।
🍃
वरना तुम्हारा अंदर बाहर आने से पहले तुमको निगल जाएगा ।
🍃
Joined 13 September 2020
18 MAY AT 1:06
अंदर भी तुम
बाहर भी तुम
आँख
खुली में तुम
हो बंद में तुम
तुम ही तुम
मेरी हर जगह में तुम-
17 MAY AT 8:13
सब भूल जाएँगे “ ग़ाफ़िल “ एक दिन,
आज जिस के लिए रो रहे हैं उसको गलती मान कर ।-
2 MAY AT 2:21
अगर जीवन का आनंद लेना है तो वर्तमान समय में जो भी चल रहा उसको महसूस करते चलो ….
कोई भी चुनौती ,
कैसी भी परिस्थितियाँ ,
सभी को अपने प्रयत्न से हार जीत से परे लिखते चलो ।-
2 MAY AT 2:15
प्रत्यक्ष से डर लग रहा है
तो अपना रास्ता बदलो ,
भ्रम में रहो शायद
अच्छा विकल्प मिल जाए ।-