बात एक दीवाने की है
उसे तलब बस एक नौकरी पाने की है
उसके सर पर अब जूनून सवार है
उसे एसएससी(SSC) से मोहबत बेशुमार है
उसे बस अब नौकरी पाने का नशा है
एसएससी(SSC) उसकी राग राग में बसा है।
-
घमंड ,अहंकार, ईष्या रहना चाहिए।
लेकिन घमंड, अहंकार, ईष्या किस क्षेत्र में,
रहना चाहिए ये जान लेना आवश्यक हैं ।।
हमें जहाँ घमंड ,अहंकार आदि में रहना चाहिए
हम वहां नहीं रह पाते है।
जहाँ सच्चाई, भलाई ,कर्म , लड़ाई -झगड़ा ,लोगों को चूप करना,जहाँ गलत हो रहा हो वहाँ बोलना आदि..।
यहाँ पर हमारे सारे घमंड, अहंकार, ईष्या चूर हो जाता है।।
अगर घमंड ,अहंकार,ईष्या रखने हैं तो ,
ऐसे क्षेत्रों में रखें ।।।।
-
कभी कभी स्वयं के लिए भी,
विचार कर लिया करिऐं ना।
कभी कभी स्वयं से भी ,
बातें कर लिया करिऐं ना।
कभी कभी स्वयं को भी ,
प्रेम कर लिया करिऐं ना।
कभी कभी स्वयं की भी ,
गलती मान लिया करिऐं ना।
कभी कभी स्वयं का भी,
ध्यान रख लिया करिऐं ना।
कभी कभी.
-
Reasoning me मुझे समझ नही आता
एक लड़का अपनी माँ को
सीधा माँ नहीं बुलाता,
Maths का अजीब ही हाल है
Differentiation aur integration में
जिंदगी बेहाल है।।
मुझे समझ नहीं आया आज तक
Trignometry के formula का
हमारी दिनचर्या में क्या use है??
Polity का article याद करो
तो वहा भी कई excuse है।।
History तो अपने आप में
एक पुरी लोरी है।।
जिसे सुनकर कोई सो गया
तो उसकी तैयारी अभी अधुरी है।।
-
Ssc cgl तेरे चक्कर में न जाने क्या क्या कर जा रहा हूँ
कभी airthmatic तो कभी advance math में ही दिन गुजार रहा हूँ
कभी books तो कभी kd campus तुम्हारे भी पन्ने पलट लेता हूँ
Sunday को mock दे लेता हूँ
और तो और छुट्टी के दिन भी extra class ले लेता हूँ
Teachers आते हैं पडाते हैं और सपनों को हवा दे जाते हैं
अपने dreams पर concentrate करना सिखा जाते हैं
Ssc cgl तेरे चक्कर में न जाने क्या क्या कर जा रहा हूँ
एक dream के चक्कर में दूसरे dream को भूलने की नाकाम कोशिस करता जा रहा हूँ
-
जो कहानी सुनी है सबने.,
मैं फिर से वही दोहराऊंगा.,
बाकी जो किस्से रह गए अनसुने.,
वो सही समय आने पर बताऊंगा..!!-
छोटे से कमरे में जो पढ़ाई करते हुए अकेले कई वर्षों गुजार दिया हो, उसके लिए ये 21 दिन का लॉकडाउन क्या है?
जो परीक्षा के पहले महीनों अंडरग्राउंड रहा हो, उसके लिये लॉक डाउन क्या है?
जो दोनों वक़्त खिचड़ी/तहरी खाकर भी मुस्कुराता रहा हो, उसके लिये ये लॉक डाउन क्या है!
ये ssc छात्रों की जीवनचर्या है।
तो 21 दिन क्या है?
#कोरोना_से_जंग👍-
"अभी भी वक्त है वक्त ना बेकार कर खींच ले तीर कमान और लक्ष्य पर वार कर"
-