जितना बुरा कहा है जिसने,
सब खुद से ही नाप तोलने लगेंगे,
तू एक बार कुछ बन तो सही,
'तू' बोलने वाले भी, 'आप' बोलने लगेंगे..!!-
मैं फिर से वही दोहराऊंगा.,
बाकी जो किस्से रह गए अनसुने.,
वो सही समय आ... read more
The shadow of your family is much more important than any other materialistic thing.
-
पहले हाथ पकड़कर संभाला तुमने.,
और फिर ना जाने क्यों.,
धक्का देकर गिरा दिया..!!
तुम्हारे ऊपर जो विश्वास था मेरा.,
खुद ही तुमने मिट्टी में मिला दिया..!!-
सत्य की भूख सबको होती है,
परंतु जब ये परोसा जाता है,
तब सब से हजम नहीं होता..!!
सच चाहे कितना भी कड़वा क्यों ना हो,
उसे कभी ना छुपाना..!!
और झूट चाहे कितना भी मीठा क्यों ना हो..
उसे मत दिखाना..!!-
बाकी है अभी कुछ सपने मेरे..!
इसीलिए रह गई नींद अधूरी है..,
क्योंकि इन्हें पूरा करना..,नींद से
कई गुना ज्यादा जरूरी है..!!-
आज की मेहनत कल ईनाम देगी.,
हर एक लम्बी रात, मुझे मेरी नई पहचान देगी..!!-
भले ही आपकी मेहनत किसी से कुछ न बोले.,
पर सफलता ऐसी होनी चाहिए.,
जिसकी गूंज पूरी दुनिया को सुनाई दे..!!-
हर जंग के लिए है तैयार हम.,
अब ये एलान हमने सरे आम करना है.,
"बस आज से कम थोड़ा आराम करना है..!"-
हार कर थकना नहीं.,
ज़िन्दगी की दौड़ में रुकना नहीं.,
बस यही निरंतर प्रयास, सुबह शाम करना है.,
"और आज से कम थोड़ा आराम करना है..!!"-