वो भी एक पल का किस्सा था
मैं भी एक पल का किस्सा हूँ
कल तुमसे जुदा हो जाऊँगा
वो आज तुम्हारा हिस्सा हूँ lll
कल कोई मुझको याद करे
क्यूँ कोई मुझको याद करे
मसरूफ़ ज़माना मेरे लिये
क्यूँ वक़्त अपना बरबाद करे ll
-
लाल हैं आँखे
और बिखरे है बाल,
Late से उठे हो या
Mumma ने बनाया है ,
तुम्हारा ये हाल।।-
Sometimes you got to shut up
Swallow your pride and accept
That you're wrong
It's not called give up,
It's called growing up...-
शायरी तो कभी कभी
हम यूँ ही नहीं लिखा करते ।।
कुछ चंद यादों को उसमें,
समेट लिया करते हैं।।
कभी कभी हम इस बहाने,
खुद से भी झूठ बोल लिया करते हैं।।
-
आँसु तेरी आँखों से
आते आते रूक जायेंगे ,
यहाँ ठहरो तुम
हम तो कुछ पल में
बस, याद बन जायेंगे।।-
खाबों से ज़्यादा आँसुओं से दोस्ती कर बैठे,
जीने की ख़्वाहिश में लम्हा-लम्हा मर बैठे-
सुनसान राहों में
वो शायाद किसी के साथ,
कदम मिलाने की कोशिश में थी।।
वो अकेली तो थी
पर अपने डर को
किसी का साथ होने की बता रहीं थी।।-
2 रोटी के टुकड़े के लिये
एक गरीब बच्चा न जाने
क्या क्या झेल रहा है ।।
क्यूँ एक बच्चे से उसका
बचपन इतनी जल्दी छिना
जा रहा है।।
-
Choti se meri kahani hai
20% me bachpan se👼👼
Kamini thi...💁♀️🤷♀️
80% meri dosto ki meharbaani
Hai..🙆♀️👯♂️👭🙈🙈-
LIC waali policy अपनायेगे
जिंदगी के साथ भी जिंदगी के
बाद भी ये दोस्ती निभायेंगे।।
आ जाना पीपल के पेड़ पर👻☠
भूत👻☠💀 बनकर दोनो साथ में
लोगो को डरायेंगे।।😂👼-