डियर निशा 🎂
आपके जन्मदिन पर बधाई
और ढेर सारी शुभकामनाएं🍫🍫
आने वाला प्रत्येक नया दिन
आपके जीवन में अनेकों सफलताएँ
एवं अपार खुशियाँ लेकर आये😊
आप ऐसे ही हंसते मुस्कुराते रहे
इन्हीं अच्छे पलों के साथ
हमारा साथ भी ऐसे ही बना रहे
Happy Birthday nisha 🎂🎂🎂-
सबसे खास सबसे अनमोल हो
मेरी तुम सबसे प्यारी दोस्त हो
इस दुनियां की सारी खुशियाँ तुम्हें मिले
प्रेम से सबके दिल में यूँही बसी रहो
घर की लक्ष्मी भाई की जान हो
दो घर की तुम शान बान हो
विश्वास और प्यार यूँही बना रहें
तुम्हारी हर ख्वाहिश हर तमन्ना पूरी हो
हैप्पी बर्थडे प्यारी भाभी...💐-
ये हैं मेरी बिटिया रानी
समझ से हैं ये बड़ी सयानी
शांत सरोवर हृदय इनका
करती नहीं कभी शैतानी
दादाजी की प्यारी पोती
दादी माँ की अरमान हैं
मम्मी पापा की मन्नत ये
जो पूरा किये भगवान हैं
भाई बहन की प्यारी बहना
इनके गुण का नहीं है कहना
एक चीज जो खास है इनमें
है सबसे मिल-जुल कर रहना
आने से इनके घर में आयी
मानो जैसे बहार है
हम दोनों के जीवन में
ईश्वर की दी उपहार हैं
भाई-बहनों में बड़ी हैं ये
सपनों के जिद पर अड़ी हैं ये
मिलकर देंगे सभी दुआएँ
पूरे हो इनके हर ख्वाब
आज वो पावन दिन है आया
तोहफा अनमोल था मैंने पाया
जन्मदिन है इनका आज
करती हूँ मैं जिस पर मैं नाज
-
आओ जलाएं इस दीवाली एक दिया आत्मविश्वास का
कर्म का
उल्लास का
कोरे कागज पर आस का
मन के अंधेरे के विनाश का
बनते भविष्य के आस का
आओ जलाएं इस दीवाली एक दिया आत्मविश्वास का
हार पे जीत का और
जीत के उल्लास का
मन की मलिन बस्तियों पे
किरणों के पाश का
बदलते समाज मे
दया,सदभावना,सौहार्द का
आओ जलाएं इस दिवाली एक दिया आत्मविश्वास।
-
🅼🆈 🅳🅴🅰🆁 🅵🅾🅻🅻🅾🆆🅴🆁🆂
लिखते रहो, सीखते रहो, हमारी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं, दिन, प्रतिदिन उन्नति करो,सफलता तुम्हारे कदम चूमे, सफल हो, आगे बढ़ो।
🧐जय महाकाल🥺-
आप सभी को हिंदी दिवस की बहुत-बहुत बधाई
हिंदी भाषा को आगे बढ़ाना है
हम भारतीय हैं भारत का मान बढ़ाना है
-
अच्छाई सच्चाई जीवन में अपनाये हम
इस नव वर्ष हर कपट से दूर हो जाऐं हम
मानव मूल्य विश्वास धर्म को संजोऐ हम
अपने आदर्शों को स्वतंत्र रूप दे पाये हम
जीवन के पतझड़ में कभी ना घबराये हम
कल नव कोपलें फूटेंगी मंगल गीत गाऐं हम
इस चंचल मन को सही दिशा दे पायें हम
खुले गगन में आशाओं के पंख फैलाऐं हम
नव वर्ष के मधुर बेला पे आप से मिलने आये हम
आपका सब जीवन उज्जवल हो यही मनोकामना दोहराए हम ।।
-
ये दिन, ये तिरंगा बस कुछ पल ही हमें याद रहेंगे
सच कहते हैं हम तुमसे ,,
बस कुछ पल के लिए ही हम आजादी और गणतंत्र को याद करेंगे ।
💕🇮🇳🇮🇳🇮🇳💞
अशफ़ाक , भगत सिंह, बिस्मिल और आजाद
एक बात बताना तो जरा ,,
इस दिन के बाद भी क्या ये वीर हम सबको याद रहेंगे ।
💕🇮🇳🇮🇳🇮🇳💕
कितने ही सैनिक सीमा पर जान निक्षावर करते है
उनकी हमको खबर नहीं ,,
सुभाष, महाराणा, और शिवाजी, इनकी गाथा क्या खाक कहेंगे ।
💕🇮🇳🇮🇳🇮🇳💕
सच में गर करते हो तुम प्रेम इस हिन्द की मिट्टी से
तो दृढ़ कर लो इस बात का ,,
जब तक है जान जिस्म में इस मिट्टी के लिए जिएंगे और ईस मिट्टी के लिए मरेंगे ।
💕🇮🇳🇮🇳🇮🇳💕
हो जाए कुछ भी पर अपमान तिरंगे का ना होने देंगे
विचारों से भी होंगे आजाद ,,
इस देश का हर दिन स्वतंत्रता और गणतंत्र का और हर रात दिवाली कि कर देंगे ।
💕🇮🇳🇮🇳🇮🇳💕
_Mala_E_Aarju💕💗
-