एक दूसरा चेहरा छुपा रहता है
-
सारे जहां से प्यारा,भारत देश हमारा
झंडा सदा ऊंचा,रहे तिरंगा हमारा
देश की आजादी की खातिर
कटा दिए सिर पर झुकाए नहीं
दुश्मनों का अत्याचार सह लिया
पर सम्मान,स्वाभिमान बचा लिया
देश में चली क्रांति की लहर एक साथ
हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई सब हो गए साथ-साथ
दुश्मन को भगाना है,कसम सभी ने खाई थी
भारत की आजादी की सबने मन में ठानी थी
शांति,हिंसा या अहिंसा का मार्ग अपनाया था
सब ने मिलकर भारत को मुक्त कराया था
भारत का मान बचाने की है,अब हमारी बारी
भारत माता की रक्षा करना,अब है हमारी जिम्मेदारी
-
देख कर दर्द किसी और का जो आह दिल से निकल जाती है बस इतनी सी बात तो आदमी को इन्सान बना जाती है।
-
सुबह की हल्की-सी गुनगुनी धूप
हमारे तन-मन को जगाती है
भीनी-भीनी ठंडी-सी चंचल हवा
कहीं दूर से आती हुई,कोई संदेशा लाती है
पक्षियों की कलरव,चिडियों की चहचहाहट
भंवरो की गुंजन मधुर संगीत-सी सुनाई देती है
कलियों का खिलना,फूलों का मुस्कुराना
पत्तियों की सर-सर,मन में खुशियां लाती है-
बेटियां ईश्वर का अमूल्य उपहार है
जिस घर में बेटी जन्म लेती है,
वहां लक्ष्मी का वास होता है
जिस घर में बेटियां हंसती है,
वहां राधा रानी का वास होता है
जिस घर में बेटियों की पैरों की चाप सुनाई देती है,
वहां दुर्गा जी का वास होता है
जिस घर में बेटियों को पढ़ाया लिखाया जाता है,
वहां सरस्वती का वास होता है
जिस घर में बेटियों की पूजा होती है,
वहां गौरी पार्वती का वास होता है
जिस घर में बेटियां भोजन खिलाती है,
वहां अन्नपूर्णा का वास होता है
जिस घर में बेटियां खुश रहती है,
वहां चारों ओर सुख-समृद्धि हमेशा रहती है-
आप सभी को हिंदी दिवस की बहुत-बहुत बधाई
हिंदी भाषा को आगे बढ़ाना है
हम भारतीय हैं भारत का मान बढ़ाना है
-