सुनो !!
एक बात सुनोगी क्या ??
रोक कर इस हल-चल को !!
कुछ वक़्त मुझे दोगी क्या ??
हर किसी को देखती हो !!
एक नज़र मेरी तरफ देखोगी क्या ??
अच्छा छोड़ो ये बातें !
वो सितारे तोड़ने हैं तुम्हारे लिए !!
मेरे साथ चलोगी क्या ??
बहुत काम हैं पता है !!
पर सुनो कुछ पल मेरे नाम करोगी क्या ??
ऐसा करो जिस्म तुम ही रख लो !!
मगर वो रूह मेरे नाम करोगी क्या ??
थाम कर हाथ मेरा !!
इन वीरान से रास्तो पर साथ चलोगी क्या ??
सुनो !!
इस बेजान की जान बनोगी क्या ??
!!!!-
Nayab Sa Rishta Tha Hamara
Dono ke darmiyan nazdikiya bhot gehri thi....
Kambhqat aankh khuli to pta chla
Neend bhot gehri thi....-
बस जरा सा बात है
दिल थोड़ा सा उदास है
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
बिछड़े सादिया बीत गए पर
आज भी दिल में तेरा याद है
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
दिल तुझसे दूर रहने को करता है
पर रहू कैसे, घर तेरा आस पास है
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
-
विरासत में नहीं मिला है मुझे ये हुनर लिखने का,
लोगो ने तारीफें कर कर के ही शायर बना दिया।-
समझों तो तुम्हारा एक सहारा हूँ मैं
न समझों तो एक अजनबी हूँ मैं
रोक न पाए जिसे कोई शख्स
वो आसमान से गिरती हुई एक बूंद हूँ मैं॥
हर शख्स को खुश रखने की आदत है मुझे
शायद इसलिए तकलीफ में जयादा मुसकुराती हूँ मैं॥
जो समझ न सके उनके लिए कुछ भी नहीं
जो समझ गए उनके लिए खुली किताब हूँ मैं॥
दुर से देखोगे तो खुश नजर पाओगे
पर सच तो ये है अब खुद से नाराज हूँ मैं॥
न कोई समझ पाया है न कोई समझ पायेगा
एक ऐसा गुमनाम राज हूँ मैं॥-
Ki Bas Ab Lout Aao Tum !
Sehar Yai Bnd Hai Sara !
Bada Muskil Safar Hai Ab !
Nahi Hai Ab Koe Hmara !
Mujhe Teri Zarurat Nai !
Fakht Har Simt Hai Mara !
Mene Viran Sadko Par !
Tera Rasta Tka Din Bhar !
Mujhe Sehvan Ya Dhoke Sai !
Na Pal Bhar Tera Kheyal Aaya !
Betha Dil Yai Dharne Par !
Mujhe Na Sans Phir Aaya !
Ki Bas Ab Lout Aao Tum !
Nahi Hai Ab Koe Hmara !
-
×●×●×●×●×●×●×●×●×●●×●●×●×●×●×●×●×●×●×●×
मसरूर दिखाते हैं ख़ुद को पर तन्हाई से भर चुके हैं ,
बाहर ज़िन्दा दिखने की ज़द में भीतर से मर चुके हैं ।।-
इस जहां में यूं तुम्हारा हमसे मिलना और इश्क़ हो जाना एक इत्तेफ़ाक तो नहीं ।
कुछ तो मर्ज़ी ऊपर वाले की भी रही होगी ।।-
ज़रूरी नहीं कि किसी शख़्स की मुहब्बत में ही हर कोई शायर बन जाए
क्योंकि कभी कभी कलम और पन्नों से भी आशिकी कमाल की होती है-