तुम समझ गए ना
क्यों तुमसे दूर हूं मैं
थोरी सी मजबूर हूं मैं
बिछड़ने का दुख तो मुझे भी हैं
पर मेरा विश्वास करो
बेकसूर हू मैं.............
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️-
🖤𝔨𝔯𝔦𝔰𝔥𝔫𝔞 𝔨𝔦 𝔡𝔦𝔴𝔞𝔫𝔦🖤
Instagram - @survii_... read more
I never learn
to hate you
Even after you
Left me.................. 💔-
नजाने ज़िन्दगी किस
राह पर जा रही है
🖤🖤🖤🖤🖤🖤
हर मोड पर आसूं धोखा
और फरेब मिल रही है
🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤
-
बस जरा सा बात है
दिल थोड़ा सा उदास है
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
बिछड़े सादिया बीत गए पर
आज भी दिल में तेरा याद है
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
दिल तुझसे दूर रहने को करता है
पर रहू कैसे, घर तेरा आस पास है
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
-
ए तिरंगे बनी रहे तेरी शान
जिसके लिए हुए हजारों कुर्वान
तेरी मिट्टी में मिले है खून बिरो का
तू देश महान है बहादुर सिपाहियो का
तेरे तीनो रंग आसमान रंगे
जिसके लिए सैनिकों के खून बहे
फिक्र तुझे किस बात के
पाले है तूने बीर लाडले
तू सदा रहराता रहे
हर भारतीय का दिल ये कहे
तुझपे मिट गए वो मां के लाडले
जो पाले ममता के आंचल में
ना मांग सोने की ना ही चांदी की
जब भी मरे कफ़न मिले तेरे नाम की
ना आए तुझपे कोई आंच
रहे तू सदा आवाद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
वक्त वक्त की बात है
कोई किसका खास नही होता
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
एक बार हो जाए मतलब
पूरा तो वो इंसान आपके
आस पास नही होता।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️-
😂 LAUGHTER WITH SURVII😂
Pta nhi krishna ne mera
saqal itna accha qq banaya
:::::::::::::::::::::::::
Ki chahe kand koi v kare
sahk hmesa mujhpe hi
kia jata hai.......................
🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄-
Aye khuda bas itna
Rehem barsana
Mere Your Quotes
wale dost ko
Hmesa khush rakhna🙂
-
😂Laughter with survii😂
Pehle virus aaya
Fir fungus aaya
Ab bacteria ka
intezar hai 🙂🙂
-