बांधकर काया मेरी तुम कुछ नहीं पाओगे,
हाँ जो बाँध लो ख़याल मेरे तो तुम जीत जाओगे।
मुस्कुराहटों पर मेरी लगा ना पाए सेंध तुम,
मेरे हौंसले की दीवार पक्की किस तरह ढहाओगे।
ज़िंदगी का एक हिस्सा मुफ़्त में जिसने गँवा दिया,
बोलो उसके आँसुओं का कितना मोल लगाओगे।
कह के ग़लत कोई तुमपे उँगली नहीं उठायेगा,
फ़िक्र के पर्दे में सबको तुम अच्छे नज़र आओगे।-
falak.tak
10.8k Followers · 6 Following
अनुभवों की भूखी लड़की 🌸
Joined 14 March 2019
20 JAN AT 20:55
12 FEB 2023 AT 23:43
टिकाव, समर्पण और अधिकार
ये सब बाद की बातें हैं
सर्वप्रथम प्रेम में समझ का
होना आवश्यक है !!-
18 SEP 2022 AT 13:57
सुनो लड़की!
तुम केवल उसे चुनना
जो सिर्फ़ तुम्हें नहीं
तुम्हारे साथ हर उस
चीज़ को चुने
जो तुम्हारे हिस्से है
|| Caption ||-
16 SEP 2022 AT 11:29
महिलाओं के
मन में द्वन्द्वों की
अधिकता पुरुषों से
कहीं अधिक होती हैं
जिसका सबसे बड़ा कारण
समाज की अपेक्षाओं
और अपनी महत्वाकांक्षाओं
के बीच की गहरी खाई
का होना होता है!!
-