Mohabbat nahi thi vo
Bas Mera veham tha...❤️-
❤zindagi gulzar hai❤
Kachi Umar mein pehla pyar karne vale log...
Kabhi dusri mohbbat nahi kiya karte..❤️-
मेरे हिस्से की बातें वो किसी और से करता है
तभी तो अक्सर मेरे सामने खामोश रहता है॥ ❤-
🖤❤Mohabbat vo badnaseeb hai
Jinke karib unke mehboob ke yadein bhi nahi-
एक शख्स बहुत अच्छे से सच को झूठ बताता है _
है उसे भी महफ़िलो का शौक
पर अब तन्हा है ॥
तो खुद को मशरूफ बताता है॥
मैंने कहा न एक शख्स बहुत अच्छे से सच को झूठ बताता है॥
एक उजड़ा जगंल है उसके अंदर
फिर भी गुलाब को पसंदीदा फूल बताता है॥
मैंने कहा न एक शख्स बहुत अच्छे से सच को झूठ बताता है॥
वो खुद रोज मर मर कर जीता है
फिर भी जिदंगी को एक बहुत खूबसूरत तौहफा बताता है॥
मैंने कहा न एक शख्स बहुत अच्छे से सच को झूठ बताता है॥ ❤🖤
-
अधुरा होके भी इश्क मेरा कामिल है॥
तू माने या न माने इश्क की किताब में मेरा नाम भी शामिल हैं॥-
समझों तो तुम्हारा एक सहारा हूँ मैं
न समझों तो एक अजनबी हूँ मैं
रोक न पाए जिसे कोई शख्स
वो आसमान से गिरती हुई एक बूंद हूँ मैं॥
हर शख्स को खुश रखने की आदत है मुझे
शायद इसलिए तकलीफ में जयादा मुसकुराती हूँ मैं॥
जो समझ न सके उनके लिए कुछ भी नहीं
जो समझ गए उनके लिए खुली किताब हूँ मैं॥
दुर से देखोगे तो खुश नजर पाओगे
पर सच तो ये है अब खुद से नाराज हूँ मैं॥
न कोई समझ पाया है न कोई समझ पायेगा
एक ऐसा गुमनाम राज हूँ मैं॥-
हमारे मुक्कदर में सिर्फ धूप लिखी थी॥
और हम अक्सर खुदा से
उस पेड़ की छांव का जिक्र करते रहे॥❤🖤🙈
-