आसमान अपनी बुलंदीयों पे बहुत इतराता है!
ये भूल जाता है की वो जमीन से ही नजर आता है!-
Abhishek की है लम्बी height,
Satyam के dimple पर कितने करते sucide....
Shudhanshu भईया के है शांत स्वभाव,
Chanchal किसीको देता न भाव...
Riya की beauty है सबको भाती,
Chandani इतनी naughty कैसे, समझ न आती...
Vaishali बल के जोश दिखाए,
Animesh के कारनामे सबके होश उड़ाए....
जब सब मिल जाए तो आतंक मच जाए,
ऐसे हमने है दोस्त बनाए....
-
Tumse hii to sari baat thi,tumse hii to meri har raat thi...
Bs ek baar itna hii kah dete kii.........
Mere bin tuu udas thi...-
आज सच बड़ा अकेला है !
यहां झूटों का मेला है !
आहिस्ते बढ़ाना अपने सच्चाई के कदम !
क्योंकि यहाँ झूठो का रहना है !
यहाँ बेशर्मी बड़ी अदब से पेश की जाती है !
और हयाई कैद कर दी जाती है !
सच्चाई की जिंदा लाशें जलती है कई यहाँ सिकम्म से
और मरी हुई झूठ की लाश को थाली परसी जती है !
ये शहर फरेब का है सत्यम जो तुम न सम्भले तो रातो-रात साजिशें कर दी जाती है !.....
-
इस छोटे से दिल में किस किस को जगह दूँ मैं,
गम रहे, दम रहे, फरियाद रहे या तेरी याद।-
समय आने पर हर चीज़ अपने रंग दिखा ही देते है
क्योकि समय आने पर ही हर चीज़ संभब होते है
जैसे समय पर ही जवानी और समय पर ही बुढापा आति है ये प्रकृति का कड़वा सच है।...-
मज़हब में मत बाटिये हमारी इस मोहब्बत को ज़नाब,
हमें सुबह कि पूजा और शाम कि नमाज़ दोनों कुबूल है!!-
लेटे थे तो भगत भी
अपने इन्कलाब का
नाड़ा था ।।
बापू ही थे वो योद्धा
जिसने भारत को दो
हिस्सो में फाड़ा था ।-
"Don't talk, just act. don't say, just show. don't promise, just prove"....
-