दिन ढलती रही और शाम हो गया,
कोई पूछता ही नहीं, हमें जुकाम हो गया....-
Guys please.......🙏
follow karke unfollow karne ka kast na kar... read more
......यूं उदास न बैठा करें,
आपकी खामोशी की कुछ तो वज़ह होगी...
बे-ब़ाक हो कर मुस्कुरा दें,एक बार
या फ़िर बेइंतहा मेरे लिए सज़ा होगी...-
जिन्हें कहनी हैं हर बात,
उनसे छिपाए जा रहे हैं...
कुछ इस कदर हम इश्क़ को मिटाएं जा रहे हैं,
अब तो,
सपने भी बुरे आने लगे हैं,
जो बेवजह एक मासूम को रुलाए जा रहे है..
कुछ इस कदर हम इश्क़ को मिटाएं जा रहे हैं...
-
रहमत वाला,बरक़त वाला मेह़मान आया है,
सेह़र-व-इफ्तार से हर शाम जगमगाया है...
इबादत करें,खैंरात करें अल्लाह के मोमिनों,
हर ख्वाहिशें पूरे करने माहे रमज़ान आया है...-
Kisine kaha....
Ghr kafi chota h apka,
Adjust kaise karte ho...
Maine kaha kabr ke liye abhi se ajust kar rhe hai....-
या ख़ुदा,आप कैसे-कैसे मंज़र दिखाए जा रहे हैं,
बिना कसूर के ही रुलाए जा रहे हैं...
वहां,अच्छे लोगों की कमी हो गई है क्या?
जो, अच्छे लोगों को गहरी नींद सुलाए जा रहे हैं.....
-
Bhai wo sweet hai..... Unki,
Baate dil tak jaati hai...
Dikhte kaise hai ye pta nhi,
Dp dekhkar hasi jarur aa jati hai..
Har din yourqoute par
Inka username hi badal jaati hai..
Aur jyda kuch pta nhi,
Par haan chai bahut bhaati hai...-
इस साल का वाकया कुछ अजी़ब है...
कुछ लोग छोड़ कर चले गए,
जो दिल के बहुत करीब है..
कुछ नये रिश्तों की भी शुरुआत हुई है,
कुछ पूरी-सी कुछ अधूरी-सी बात हुई है..
या ख़ुदा सुख हो या दुख हर पल,
आप का साथ रहा है...
बस यही मेरे लिए इस साल का,
सबसे अच्छा बात रहा है...
-