मुकम्मल हो सके हमें भी वो रास्ता ......
जो हो हमारे दिल से तुम्हारे दिल तक ❣️
सफ़र सुहाना वो भी क्या था ......
हमारी दिल से तुम्हारे दिल तक ❣️
ख्वाहिश, खाव, सब कुछ एक हो.......
हमारे दिल से तुम्हारे दिल तक ❣️
ये पाकीज़ा यूं ही रहेगी.......
हमारे दिल से तुम्हारे दिल तक ❣️
-
सुन नहीं पाये वो जो उनके मुताबिक नहीं था।
और हमसे कहते है तुम्हारा नज़रिया ख... read more
तुझपे एक झुठी दास्तान लिख दूं।
फरेब चहरे कि मुस्कान लिख दूं
उठे न सावाल तुझपे कभी ......
तुझे खुद से अनज़ान लिख दूं-
ख़्वाबो मे ही डूबे रहने दो हमें,
हकीकत में खुद से मिलने का व़क्त कहा।-
कुछ पल के ही दर्द के सिलसिले है दोस्त,
ताउम्र जिंदगी ऐसे तों गुज़रने से रहीं।
क्यों तड़पाता है एक सक़्स के लिए
तेरे हाथों कि लकीरें तो बदलने से रहीं।।-
हमारी तो जिंदगी दोस्ती के नाम है ज़नाब,
ये एक दिन तो बस जशन का बहाना है !!-
हर हक़ीक़त को समझा हक़ीक़त से
लेकिन निकला फरेब बो हक़ीक़त पर
वो आसामान में उड़ना खाव था मेरा
लेकिन जमीन में था मैं हक़ीक़त पर ...
-
ज़ख्म बही है जो छुपा लिया जाए,
जो दिखा दिया जाये उसे तो तमाशा कहते हैं!!-
तारीफ किए बिना
कोई खुश नहीं होता ज़नाब,
और झूठ बोले बिना
किसी कि तारीफ़ नहीं होती...-
यक़ीनन ईश्वर से कम नहीं हैं मेरी मां ज़नाब,
लफ्ज़ कम पड़ जायेंगे उनके एहसान लिखने में!!-
बड़ा अजीब है ये जन्नत का रास्ता ज़नाब,
मौत के गलि़यारे से होकर गुजरता है!
-