वह अपने जगह ठीक है।
हमने जरूरत से ज्यादा उम्मीद लगा ली थी।-
मैं समझा था तुम हो
तो क्या और मांगूं
मेरी ज़िन्दगी में
मेरी आस तुम हो
ये दुनिया नहीं है
मेरे पास तो क्या
मेरा ये भरम था
मेरे पास तुम हो
-
किसी एक का होना और उसी के होकर रह जाना
यह कोई बच्चों का खेल नहीं है-
सुनो हम जा रहा है। वहां जहां दिल की कदर हो तुम
बैठे रहो तुम अपनी अदाएं लेकर
-
फिर मिलेंगे तुमसे फिर तुम्हें एहसास
दिलाएंगे इस जन्म में जो हार गए अगले
जन्म में वह मुमकिन कर दिखाएंगे
-
उसके चले जाने के बाद
मैंने अपनी जिंदगी मैं फ़िर कुछ नही खोया
वह मेरे जिंदगी का सबसे बड़ा नुकसं था-
मेरी कुछ हालात है जो बहुत जल्द ही सुधर जाएंगे
बस दुख इस बात का है कि जितने लोगों को मैंने अपना माना था एक-एक करके धीरे-धीरे मेरी नजरों से उतर जाएंगे-
_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_
अगर शक्ल देख कर प्यार होती तो
यकीन मानो हमारी देश की कितनी
लड़की बेरोजगार हो जाती
_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*-