SwadhintA   (!.Sehar.!)
1.3k Followers · 320 Following

☆🖤 !mPerfect G¡rl 🖤☆
Joined 15 May 2019


☆🖤 !mPerfect G¡rl 🖤☆
Joined 15 May 2019
8 OCT 2021 AT 20:51

It Took My Heart
When He Said
तुम्हें जितना वक़्त लेना हैं ले लो
मैं इन्तज़ार करूँगा तुम्हारा

-


12 JUL 2021 AT 14:33

जब उम्मीदें ही सारी टूट जाए ,
तो अब बचा क्या हैं ,
ज़रूरी हैं ऐसा भी नहीं ,
तो फ़िर इश्क़ करने में रखा क्या हैं ?

-


12 JUL 2021 AT 14:09

when i Am With You
You Want To Know What It Feels Like ??
It Feels Like I Am Safe
It Feels Like No One Can Hurt Me.....

Listen Come Closer To Me
& Make Me Feel Alive
Complete Me Just Hug Me Tight
Let Me In Let Me Close My Eyes.....

i Wanna Smell Your Fragrance
i Wanna Feel Fou !!

-


12 MAY 2021 AT 22:28

दिल को तेरी चाहत पर , भरोसा भी बहुत हैं !!
और तुझसे बिछड़ जाने का , डर भी नहीं जाता !!

-


9 MAY 2021 AT 13:35

तस्सली देने वाले तो तस्सली देते रहते हैं ,
पर वो क्या करे ,
जिनका भरोसा और दिल दोनों टूट जाता हैं ।।

-


9 MAY 2021 AT 13:29

वैसे हक़िकत हैं ,
किसी ने सच ही कहा हैं ,
इंसान जिसके साथ रहता हैं ना ,
उसकी आदत हो जाती हैं उसे ,

जैसे मुझे हो गई हैं , तुम्हारी ।।

-


9 MAY 2021 AT 13:24

मोहब्बत हुई ?
जी बिल्कुल हुई ।।

मिला वो ?
नहीं , मिलना क्या होता हैं ।।

तो दुबारा नहीं की मोहब्बत ?
ज़रूरत नहीं मेहसूस हुई ,
बिल्कुल मेहसूस नहीं हुई ।।

-


9 MAY 2021 AT 13:06

मोहब्बत की डोरी वफाओं के धागे ,
अगर टूट जाए तो जुड़ते नहीं हैं ।।

-


6 MAY 2021 AT 10:16

तुम्हारी पसंद ना बन पाने का ,
सच कहूँ तो मुझे कोई अफ़सोस नहीं ,
क्युकी मैं किसी शायर की शायरी नहीं ,
जो दर्द में लिपटी रहूँ फ़िर भी खुबसूरत लगूँ ।।

-


6 MAY 2021 AT 10:04

अजीब हैं मेरी तन्हाई भी ।।
ना मैं खुश हूँ , ना मैं परेशान हूँ ,
बस ज़रा सी अकेली हूँ , और थोड़ा सी खामोश हूँ ।।

-


Fetching SwadhintA Quotes