QUOTES ON #SARDI

#sardi quotes

Trending | Latest
17 JAN 2021 AT 20:13

" एक बारिश सर्दियों में भी तो होती है...
बादलों से छन के धूप की बारिश! "

-


1 JAN 2020 AT 18:46

एक तो गुस्ताख़ तेरी यादें,
जले पर नमक सी ये सर्द अँधेरी रात...
दरकार है तो बस मुलाकात की,
ख्वाबों में तो होती रहती बात..।

-


9 JAN 2020 AT 12:11

सर्द मौसम...
















ज़िन्दगी-ए-रोज़मर्रा की मुश्किलें कम थीं क्या,
ऐ सर्द मौसम तूने भी कुछ रियायत ना की आपनी सख़्ती में।

-


14 JAN 2020 AT 10:42

कि कच्चे अनार को तोरू तो तोरू कैसे,
कि सर्दी में रजाई को छोरूं तो छोरुं कैसे,

-


23 NOV 2020 AT 12:03

इन सर्दियों से जो
धूप की चाहत रख़ता हूँ
तुम्हें पता हैं मैं तुमसे
कितनी उम्मीद रख़ता हूँ

-


28 JAN 2019 AT 10:43

ये सर्द मौसम और
हाथों में पुरानी यादो की तस्वीर
फर्क सिर्फ इतना है
तस्वीर तो सलामत है मगर
यादें कांच की तरह टूट गयी।

-


14 NOV 2018 AT 14:01

उनके चेहरे पर मुस्कान, और आँखों में चमक छा गई।

जब सर्द ठिठुरती शाम को, बदन पर उनके कम्बल आ गई।।

-


30 DEC 2019 AT 19:11

भला लज़्ज़त-ए-इश्क़ कि कहां कोई मियाद होती है,
सर्द होठों का क़हर, सर्दी में ही बे-हिसाब होती है !!


بھلا لذت عشق کی کہا کوئی میاد ہوتی ہے..
سرد ہونٹوں کا قہر,سردی میں ہی بے حساب ہوتی ہے !!

-


28 NOV 2019 AT 10:35

#darkemotion

इंसानियत के धागे कुछ कम पड़ रहे है..
मेरे शहर मेँ कुछ गरीब सर्द मेँ ठिठुर रहे है..!!

-


18 DEC 2020 AT 9:14

बदन काप रहा था किसी का ठंड से
ओर जूते वाले बोले,

" वाह क्या गुलाबी मौसम है "

-