YourQuotes Bro   (Gaurav Kumar)
1.7k Followers · 6.0k Following

Joined 26 June 2019


Joined 26 June 2019
27 NOV 2024 AT 23:15

अपनी सारी जरूरतों को हम जैसे भुला बैठे है ....की अपनी सारी जरूरतों को हम जैसे भुला बैठे है ....की एक तेरी खुशी के आगे हम अपने सारे अरमान लुटा बैठे हैं,वादा जो किया था अपनी मां से,की वादा जो किया था अपनी मां से हम आज भी उसे निभा रहे हैं ।देख हम तेरी खुशी के आगे अपनी सारी खुशी भुला बैठे हैं।

-


30 MAR 2023 AT 23:05

साथ देना चाहो तो दे सकती हो ...x2
हाथ बढ़ाए कबसे खड़ा हूं,
चाहो तो थाम सकती हो ...

-


30 MAR 2023 AT 19:04

कभी कभी जब भटक जाते हैं, तो तुम्हारी गलियों से गुजर जाते हैं ...

-


21 MAR 2023 AT 0:44

तेरी यादों में ही जियें जा रहा हूं मैं....x2
तेरी दियें वो कसमें आज भी निभायें जा रहा हूं मैं।।

-


17 MAR 2023 AT 0:20

वो अक्सर हमसे बात करते करते यूं खामोश हो जाया करती हैं,x2
न चाहते हुए भी वो अपनी सारी फीलिंग्स को अपने सीने में ही दबा दिया करती हैं ...

-


14 MAR 2023 AT 23:56

मतलबी इस जहां में कुछ ऐसे भी रिश्ते हुआ करते हैं,x२
जिनसे लेना देना तो कुछ नहीं,पर फिर भी हम निभाया करते हैं ।।

-


14 MAR 2023 AT 1:29

हैं तमन्ना हमें तुम्हे कबसे दुल्हन बनाने की,x२
क्या तुम्हे भी आरजू हैं ,x२
हमारे नाम का सिंदूर अपने मांग में लगाने की ।

-


12 MAR 2023 AT 23:18

अरे मुंह से न सही, इशारों में ही सही,अपने लब्जों को बयां तो करो,अरे भीड़ में न सही,अकेले में ही सही,कभी मेरा हाथ थामा तो करो ।।

-


28 JUN 2022 AT 8:55

मैंने जिंदगी को चुना
तुमसे मिलने के बाद,
कि मैंने जिंदगी को चुना
तुमसे मिलने के बाद,
पहले तो सिर्फ सांसें चल रही थी
कि पहले तो सिर्फ सांसें चल रही थी,
पर अब जीने लगा हूं मैं,
तुमसे मिलने के बाद....

-


28 JUN 2022 AT 7:41

अपनी इस आदत को छोड़ तो नहीं दोगे,
कि अपनी इस आदत को छोड़ तो नहीं दोगे,
हमें अपना बना के कहीं,
कि हमें अपना बना के कहीं,
हमसे मुंह मोड़ तो नहीं लोगे ...

-


Fetching YourQuotes Bro Quotes