बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाये नदी, तो समुंदर तलाश करो,
तुट जाता हैं, हर शिशा पत्थर की चोट से,
तुट जाये पत्थर अब ऐसे शीशे की तलाश करो-
Suna hai wo ishq ke badle be shumaar Samundar hai
Kisi roz ana tum mere dil me mohabbat ki kashti le kar-
वो बैठी हुई किनारे पर,
समुंदर से उसकी गहराई में छुपे हुए राज पूछती,
वो भी मनचला अपनी लहरों से छू उसे,
बेफिजूल की बातों में फंसा जाता।
- निहारिका यादव-
आसुओं का सागर आपनी आखों में क्यो छुपाए बैठी हो।
गर मोहब्बत हमसे है तो दिल किसी और से क्यो लगाए बैठी हो....-
Sharif insaan ki pehchan
Ek samundar ki tarah hoti hai..
Or gussa
Ek sailab ki tarah hota hai...!!!-
मोहब्बत की राहों से बेखबर वो थी
बेखबर मैं भी था
जाने अनजाने हो गई मोहब्बत हमको
बेखबर वो थी,बेखबर मैं भी था
देखते-देखते कूद गए दोनो इश्क़ के समुन्दर में
तैरने से अनजान वो भी थी,मैं भी था-
डूबने लगो अगर तो शांत रहना समंदर भी तुम्हें गोद में उठा लेगा।
घबरा गए अगर तो समंदर भी हाथ छुड़ा लेगा।
ज़िंदगी भी यूँ ही जीना,
एक दिन समंदर का सफर साहिल से भी मुलाक़ात करा देगा।।-
"मेरी ख़ामोशी🙁 समुद्र कि शांति जैसी हैं
जब टूटेगी तो तूफ़ान 😡उठेगा "-
♥️
ज़ब तक
समुन्दर का
पानी खारा रहेगा !!
तब तक
ये 'ओंकार'
तुम्हारा रहेगा !!
-
आनन फानन बालों में जूडे बनाए,अपने खिड़की के पास
हांथ में कलम और कागज लिए उस समुद्र कि लहरों को यूं ही तकना..
कितना अजीब है ना..
प्रेम हर जमाने में अपना रास्ता ढूंढ ही लेता है!!-