sahil narula   (Sahil Narula)
4.5k Followers · 365 Following

read more
Joined 5 July 2021


read more
Joined 5 July 2021
23 JUN 2024 AT 19:41

जीकर भी देखा है मैंने इसी लिए मरने का शौंक रखता हूं ।
मै दुनिया देख चूका इसी लिए तन्हाइयों से वास्ता रखता हूं ।।

-


10 JUN 2024 AT 22:23

कहानी मेरी एक बार ही लिख खुदा
तू रोज़ पन्ना क्यों पलट देता है ।
मै पिछले दर्द मे होता हूं
तू नया दर्द लिख देता है ।।

-


8 JUN 2024 AT 15:49

भीतर मेरे शमशान था,
मौत मेरी इतनी बार हुई
मेरे अंदर की आग कभी बुझि ही नही,
एक दिन के लिए भी ये शमशान सुना हो जाये अगर
मैं चल्दू राख समेटे अपनी डगर ।।

-


7 JUN 2024 AT 14:07

जिस हालात में मैं ज़िंदा रहा
वो मेरे हालात देखकर डर गया ।
उसने मेरा दर्द अभी साहा ही नही था
वो तोह मेरी बात सुनकर मर गया ।।

-


7 JUN 2024 AT 2:35

कुछ ऐसे हादसे हुए ज़िंदगी मे के,
ज़िंदगी नहीं रही पर ज़िंदा रह गए ||

-


5 JUN 2024 AT 12:04

abcdefgh

-


6 JAN 2024 AT 10:42

सच पे अक्सर दुनिया लड़ती है,
और झूठ तसल्ली दे जाता है ।।

-


1 OCT 2023 AT 12:29

क्या करूँ उन तारों का जो सब मेरे खिलाफ़ हैं ?
तारों की तो फौज है पर,
चाँद का साथ देने वाली चाँदनी किसी और के पास है ।

-


30 SEP 2023 AT 13:46

मैं जी भी लूँ एक पल के लिए
पर जीने की कोई वजह नहीं ।
दर्द सहने हैं मुझको इतने
कि रूह भी कहने लगी
के मुझमें बची अब जगह नहीं ॥

-


7 SEP 2023 AT 14:22

हाथों की उलझी लकीरों को देख ना जाने क्यों डर सा लगता है ।
हादसे से गुजर रहा हूंँ या हादसा होना अभी बाकी है,
इस कशमकश में बिखरा पड़ा हूं मैं ।

-


Fetching sahil narula Quotes