❤
मिल जाए
फुरसत
गर किताबों से📚
कभी,,,,,
तो
एक बार
मेरी आंखें👀
भी
📖 पढ़ लेना तुम!!!!!😊
-
एक
LIKE, कमैंट्स
और
FOLLOW से
क्या फ़र्क पड़ता है? 💓
बल्कि
मेरे लिए तो ये
आप सभ... read more
❤😊
बस तुम्हारी
यादों को शोर,
गूंज रहा
मेरे चारों ओर,
तुम्हारा यूं मुकर जाना
तुम्हारा यूँ
मुझसें दूर जाना!!!
मैं भूल जाता सब
गर दुरुस्त मेरी
याददाश्त ना होती!!!
(पूरी कविता कैप्शन में पढ़ें) ✍️😊
-
❤
तुम्हारी "आंखों"👀
से कहो,
कि वो मुझसें
कम बात करें!!
नहीं तो
तुम्हारे "लफ्ज़"💋
बुरा मान
जायेंगे!!!
-
हमारा प्यार❤ उन
'घड़ी के कांटों '🕖
की तरह है!!
जिन्हें टकराना है,🕛
दूर हो जाना है,🕕
लेकिन कुछ
समय बाद
फिर मिल जाना है!🕠
फिर जुड़ जाना है!🕡
-
❤
बस तुम्हें,
एकटक देखता रहू,
मैं कुछ ना कहूं,
सिर्फ तुम्हें सुनता रहू,
इस जनम ही नहीं,
हर जनम
तेरा साथ चाहिए,
मेरे हाथों में
तेरा हाथ चाहिए
हर वक्त,हर पल,
तू मेरे पास चाहिए
-
❤️
💋लफ्ज़ो को तो हर
कोई समझ लेता है,
काश!!
कोई
मेरी खामोशियों को
समझे,
तो क्या बात थी!!
❤
-
💔
तुम पढ़ ना
सकोगे कभी
मेरे चेहरे के दर्द को,
क्योंकि
इसे पढ़ने के लिए
शातिर दिमाग नहीं
भारी डिग्रियां नहीं
सिर्फ
साफ दिल ❤
चाहिए!!-