सच को झूठ, झूठ को सच... समझते हैं सभी यहां....,
कब तक आखिऱ....? सच को सच का ..सबूत़ देना होगा यहां...........!!
शुभ संध्या 🙏💐🌹💐
😔🤔🍁🥀🍁🥀🍁
🤔..........🍂🍁🍂
-
#Attitude
जब हटा ना सके वो मुझे मेरे ईमान से,
तो उन्होने अपनी औकात दिखाना शुरू कर दिया,
जब कुछ ना बन सका उनसे,
तो उन्होनें मुझे गलत ठहराना शुरू कर दिया।-
सुबूत इक्कठा करने में वो लगे हुए हैं
वो भी उस जुर्म के
जो मैने किया ही नहीं-
रात तो कुछ और नहीं वीरानियों के सिवा....
कुछ "अधूरे" ख़्वाब ही है जो दिल को बहलाये रखते हैं...-
कि मैं अपनी बेगुनाही के सबूत देते देते थक गया हूं
मैं तेरी कोर्ट कचहरी जैसी मोहब्बत से अब पक गया हूं-
जब किसी से शिकायतें खत्म हो जाय..
जब किसी के नख़रे नख़रे ही ना लगे..
किसी के साथ कोई अहसास न रहे..
तो ऐसे रिश्तों में बचा क्या है सरकार..
हर वक़्त सबूत माँगे प्रेम का..
ऐसे अपनेपन से परायेपन में सकूँन है..-
वफ़ादारी का सबूत मांगना है तो जानवरों से मांगे सदफ़ !
इंसान तो ग़द्दारी के चलते फिरते सबूत हैं-
बडी़ आसानी से मिटाता गया वो ,
अपने हर एक गुनाह का सबुत
मगर पॉव तो जमीन पे ही रख सकता था न।-
सीधी लाइन का मतलब तो ECG मैं भी मौत है ।
और मुश्किले ही जिन्दा होने का सबूत है ।
-