QUOTES ON #SABUT

#sabut quotes

Trending | Latest
25 NOV 2021 AT 18:02

सच को झूठ, झूठ को सच... समझते हैं सभी यहां....,
कब तक आखिऱ....? सच को सच का ..सबूत़ देना होगा यहां...........!!
शुभ संध्या 🙏💐🌹💐
😔🤔🍁🥀🍁🥀🍁
🤔..........🍂🍁🍂

-


10 MAY 2020 AT 17:40

#Attitude
जब हटा ना सके वो मुझे मेरे ईमान से,
तो उन्होने अपनी औकात दिखाना शुरू कर दिया,
जब कुछ ना बन सका उनसे,
तो उन्होनें मुझे गलत ठहराना शुरू कर दिया।

-


9 DEC 2021 AT 21:18

सुबूत इक्कठा करने में वो लगे हुए हैं
वो भी उस जुर्म के
जो मैने किया ही नहीं

-


5 JUL 2020 AT 23:37

रात तो कुछ और नहीं वीरानियों के सिवा....
कुछ "अधूरे" ख़्वाब ही है जो दिल को बहलाये रखते हैं...

-


23 APR 2020 AT 21:37

कि मैं अपनी बेगुनाही के सबूत देते देते थक गया हूं
मैं तेरी कोर्ट कचहरी जैसी मोहब्बत से अब पक गया हूं

-


21 JAN 2021 AT 8:52

जब किसी से शिकायतें खत्म हो जाय..
जब किसी के नख़रे नख़रे ही ना लगे..
किसी के साथ कोई अहसास न रहे..
तो ऐसे रिश्तों में बचा क्या है सरकार..
हर वक़्त सबूत माँगे प्रेम का..
ऐसे अपनेपन से परायेपन में सकूँन है..

-


12 AUG 2019 AT 0:32

वफ़ादारी का सबूत मांगना है तो जानवरों से मांगे सदफ़ !
इंसान तो ग़द्दारी के चलते फिरते सबूत हैं

-


14 FEB 2018 AT 22:36

लफ़्ज़ों का इस्तेमाल हिफाजत से कीजिए,
ये परवरिश का बेहतरीन सबूत हैं....

-


19 DEC 2019 AT 10:02

बडी़ आसानी से मिटाता गया वो ,
अपने हर एक गुनाह का सबुत
मगर पॉव तो जमीन पे ही रख सकता था न।

-


13 JUN 2019 AT 7:39

सीधी लाइन का मतलब तो ECG मैं भी मौत है ।
और मुश्किले ही जिन्दा होने का सबूत है ।

-