सुकून की तलाश में
कही गुम है जिंदगी ।-
@kuch Dill Se@
(@swati.)
1.1k Followers · 20 Following
कृपया बिना पढ़े like, and follow न करे...... 🙏
Joined 21 May 2019
6 DEC 2022 AT 16:31
सिर्फ़ गुस्सा नजर आता है हमारा
कभी तो अनकही मजबूरियां
पढ़ ली होती ।-
5 JUN 2022 AT 4:47
कमबख्त़ ये ईश्क़ भी उसी से होता है
जिसे मोहोब्बत किसी और से होती है....।।-
23 SEP 2020 AT 22:10
भीतर
जाने कैसी उलझन है ।
अल्फाज़ तो लिख देती हु।
एहसास हुए बेघर है ।-
30 DEC 2020 AT 21:22
मेरी दुनिया को दुनिया से फुरसत नही ।
कोई बेसब्री से तकता है रहा उस की,
पर ख़बर उसे मेरे अरमानों की नही ।-
25 DEC 2020 AT 11:01
खूबसूरती के पैमाने पर नापी थी चाहत उस ने
हम कम क्या निकले वो बेवफ़ा हो गए ।-
24 DEC 2020 AT 13:37
हक नही तवायफ़ को मोहब्बत का
यहाँ तो वफ़ा के नाम पर
वर्जिनिटी नामक सबूत मांगा जाता है।-
23 DEC 2020 AT 18:22
क़ीमती है आँसू इन्हें जाया न करना
कद्र नही जिन्हें तुम्हारी
उन से उमीद न रखना ।
-
23 DEC 2020 AT 15:31
मतलबी है दुनिया
मतलब के है रिश्ते
जरूरत खत्म होने पर ,
छोड़ जाते है अपने ।-