"प्यार अब भी है..."
तुम चले तो गए हो छोड़कर मुझे
लेकिन तेरा एहसास अब भी हैं।
तेरी सारी यादें
और कमरे में तेरी खुशबू अब भी हैं।
दुनियां से कितना ही छुपा लूं
लेकिन हां मुझे तुझसे प्यार अब भी हैं।....-
15 JUL 2023 AT 12:13
1 JUN 2023 AT 7:45
आते रहो अगर किसी के काम आ सको तो
बेवजह किसी से "ना" कहना अच्छा नहीं होता .....-
19 MAY 2023 AT 19:30
क्या करोगे सुनके किस्से हमारे तुम
कुछ चीजें मिट जानी ही अच्छी होती हैं
🙂...-
31 JAN 2023 AT 22:37
🙏RIP🙏...
नहीं कर पाया आपसे खुलकर बात कभी
लेकिन में आपसे प्यार और आपका सम्मान बोहोत करता हूं
आपसे मेरा मिलना बोहोत कम हुआ है,
लेकिन आपको जब भी करता हूं में याद दिल से करता हूं-
5 JAN 2023 AT 19:48
जब मुस्कुराना
दर्द छुपाना और प्यार जताना आ जाएं
तो समझो जीना आ गया..🪄-
29 NOV 2022 AT 9:40
ऐसा मेरे साथ हुआ है
यूंही कही हुई बातें
या फिर मज़ाक में बोली गई बाते
कई बार सच हो जाती है-