सुनो,तुम मुझे उम्रभर कोई गुलाब न देना,
सदा मेरे गाल गुलाबी रहे,ऐसा कुछ कह देना.-
इक फूल है गुलाब का, बस आपके लिये
चाहे लबों को चूमिए, चाहे लबों से चूमिए
-
"Do not pluck roses for me, my love.
I would rather blossom with you
in the garden of eternal fragrance."
-
हर सवाल का जवाब देना पड़ता है क्या
हर जज़्बात का हिसाब देना पड़ता है क्या
ज़िन्दगी गुलज़ार हो जिसके एहसास से ही
उस फूल को गुलाब देना पड़ता है क्या ?-
तू मेरी जिंदगी का वो गुलाब है,
जिसे पा के पूरी जिंदगी मन मोहक हो गई है।-
ख़ुश है तो गुलाब,
दुख में भी गुलाब।
तेरे आने में गुलाब,
फिर तेरे चले जाने में भी गुलाब।-
"Happy Rose Day," I wished her, while gifting her a rose.
"C'mon. Everyone does this. Do something different na."
So, I gifted her a Cauliflower.
We aren't together since that day.-
इश्क़ इनायत है गर खुदा की,
तो वफ़ा उसकी एक सौगात है।
रगों में दौड़ने लगे गर बेवफ़ाई की लत,
तो ज़मीर को टटोल और पूछ क्या बात है।
हम उम्मीद करते है,जवाब तुम्हे मुनासिब मिलेगा,
हर क़दम पर वो खुदा बनकर रहबर-ए-कामिल मिलेगा।
अश्कों को संभाले रखो वरना दर्द के ओट में इश्क़ बहेगा,
ज़िस्म हो भी जाए गर बेजान लेकिन ये धड़कन तो चलेगा।— % &-