अधिकार
----------
प्यार कभी इकतरफ़ा होता है, न होगा - गुलज़ार
तुम्हारा,
सारे अधिकार मुझे सहर्ष सौंप देना
वो है तुम्हारे तरफ़ का प्यार
मेरा,
उन अधिकारों को
सहेज कर रखना
इस्तेमाल न करना
ये है मेरे तरफ़ का प्यार
आज सच में लगता है
तुम्हारा मेरा प्यार,
कभी इकतरफ़ा था न कभी होगा।-
Richa Mishra
(Richa Mishra)
3.0k Followers · 59 Following
Principal Engineer at Broadcom Corporations.
Email : richamishra.hegde@gmail.com
Feel free t... read more
Email : richamishra.hegde@gmail.com
Feel free t... read more
Joined 9 January 2019
31 AUG AT 20:46
7 JAN AT 21:30
एक - मैंने उससे कहा
तुम मेरी आख़िरी मोहब्बत हो
वो बहुत ख़ुश हुआ,
दो - मैंने उससे कहा
तुम्हारे बाद मोहब्बत से यक़ीन उठ गया
वो बहुत गुस्सा हुआ,
तीन - मैंने उससे कहा
दोनों एक ही तो बात है
वो फूट-फूट कर रोने लगा।-
23 FEB 2024 AT 20:29
असली प्रैक्टिकल आदमी वह होता है
जो मिलने आई प्रेमिका से
कह सके-
सुनो, पाँच मिनट ही हैं,
निकलो, नहीं तो तुम्हें देर होगी,
और असली प्रेमी वह होता है
जो अपनी व्यवहारिकता को
कोसता है,
अगली मुलाक़ात तक।-
16 FEB 2024 AT 8:14
जितना सामान लादा है हम ने
उतना तो मनु ने भी नहीं भरा था,
जब सृष्टि समाप्त हो रही थी,
इसका डूबना अवश्यम्भावी है।-
11 FEB 2024 AT 23:06
तुम चुरा तो सकते हो तीर-धनुष किसी का
पर लगा नहीं सकते निशाने पे तीर किसी का-
7 FEB 2024 AT 18:14
मुझे कभी समझ नहीं आया,
क्योंकि
काँटों जैसी ज़िंदगी में
हर क़दम मेरा साथ देनेवाला,
मेरे लिए कभी
गुलाब लेकर नहीं आया।-