aarzoo adhuri   (AaRZOo)
1.6k Followers · 70 Following

read more
Joined 20 August 2018


read more
Joined 20 August 2018
5 SEP AT 23:05

सदाबहार का पौधा
कहीं की मिट्टी से निकल कर
किसी की मिट्टी में लगा दिया जाता है
वो शांत सरल या यूं कहें कि है
थोड़ा पगला सा,
उसी मिट्टी को अपना घर मान लेता है
और देता है रोज ढेरों फूल
पर उसको देखा जाता है हमेशा
उपेक्षा की नजरों से,
कर दिया जाता है...
दरकिनार उसके फूलों को
जब भी दिखता है
उनके पास
एक अच्छा विकल्प
पर वो सदाबहार फिर भी
खिलखिलाता रहता है
इस आस में कि,
कोई तो उसे विकल्प ना मानकर
उसकी उपेक्षा न कर
उसको अपना मानेगा
और
उसको दरकिनार नहीं करेगा
एक बेहतर विकल्प को देखकर....
#आरजू

-


21 JAN AT 23:38

It is not possible to achieve some things by staying alive, just as to become good, sometimes we have to die.

-


8 JAN AT 0:58

मैं हमेशा से तुम्हारी आँखों मे ढूंढती रही खुद को लेकिन मैंने हमेशा देखा,एक अजनबी...

-


31 DEC 2024 AT 0:19

काश ये उदासियाँ भी गुजर जाए
दिसम्बर की तरह..!

-


8 NOV 2024 AT 0:26

ऐसे बिखरी
किरचों में बदली
टूटा आईना...

-


23 JUL 2023 AT 0:27

मेरा किरदार खत्म हुआ
मुझे अब लौट जाना चाहिए
पर, मैं उलझी हुई हूँ
अपनी उधड़ी हुई रूह के चीथड़ों में,
जो चाहकर भी,
कभी नहीं समेटे जाएंगे...!

-


20 JUL 2023 AT 0:09

आसमां ,धरा सब एक हो रहे हैं
पर तुम
सूख चुके हो मुझमें कहीं ..

-


18 APR 2023 AT 23:37

मुझे इन रँगों से
एक अपनी पहचान मिली,
एक वजूद
जो सिर्फ मेरा है
किसी और की मोहर नहीं है उस पर ,
और मैं खुश हूं किसी ने
मुझे बना दिया
रंगरेज....!

-


8 AUG 2022 AT 7:20

कुछ ये सोचकर भी नहीं लिखती मैं,कहीं तू निकल न जाए मेरे भीतर से.

-


8 AUG 2022 AT 0:00

.......

-


Fetching aarzoo adhuri Quotes