Deepak Agrahari   (Deepak Agrahari)
9.9k Followers · 648 Following

read more
Joined 30 January 2019


read more
Joined 30 January 2019
23 NOV 2020 AT 14:31

यू ख्वाहिशों की बारिशों में ना भीगा मुझे,
चल चाय बन जा और पिला मुझे ।

-


26 JAN 2020 AT 10:56

बात गर वतन की है तो सिर्फ यही पहचान है,
लहू के एक - एक कतरे में हिन्दुस्तान है ।

-


17 FEB 2019 AT 11:05

इश्क़ गर वतन से हो तो दमदार होना चाहिए
लहू का एक - एक कतरा यहां कर्जदार होना चाहिए।

-


2 JUL 2020 AT 21:23

एक बेदर्द डगर,
एक वीरान शहर,
ऊपर से तेरा कहर,
मेरे रहगुजर,
तड़पता पहर,
तेरे हाथो से ज़हर,
तेरे बाहों में ढहर,
मौत का मेहर,
सबसे हसीन सफ़र,
सबसे मुतमइन गुजर ।

-


25 JUN 2020 AT 19:54

मैंने सबसे खूबसूरत लिबास देखा है,
साड़ी लपेटे गुलाब देखा है,
काजल लगाए शबाब देखा है,
होठो पे टपकाए शराब देखा है,
नज़ाकत बेहिसाब देखा है,
रह रह कर ख्वाब देखा है ।

-


2 MAY 2020 AT 17:29

बादल जैसे बालों वाली,
खुसबू जैसी सांसों वाली,
साड़ी में सावन को लपेटे,
बारिश जैसे ख्वाबों वाली,
भीगे भीगे होठ तुम्हारे,
रिम झिम रिम झीम गालो वाली,
झरने जैसा कमर तुम्हारा,
हिरनी जैसी गर्दन वाली,
काजल के बारे में सोचु,
तो आंखो में खो जाता हूं,
तुम्हे देखने की खातिर मै,
सपनो में भी सो जाता हूं ।

लहरों जैसी सोच तुम्हारी,
आफत लिए अदाओं वाली,
आज़ादी हाथो में समेटे,
पगली जैसी हसने वाली,
उंगली जैसी चाह तुम्हारी,
छोटे छोटे नखरों वाली,
बच्चो जैसा ख्याल तुम्हारा,
मैडम जैसी गुस्से वाली,
तुमको खोना मन में आए,
रूह से अपने लड़ जाता हूं,
तुम्हे देखने की खातिर मै,
सपनो में भी सो जाता हूं ।

-


15 APR 2020 AT 16:10

यू चांद को समेटकर खुद चांद ना हो जाओ,
लोग तुम्हे देखने लगे तो उनकी आंखे फोड़ दूंगा ।

-


30 NOV 2019 AT 14:04

....

-


25 NOV 2019 AT 0:33

खामखां पहनने चला था मोहब्बत का नया sweater,
समझ की तुरपाई और रिश्तों में गर्माहट परखा ही नहीं ।

-


16 NOV 2019 AT 17:54

ज़ख्म दिया करो तो थोड़ा गहरा दिया करो
ज़िन्दगी के आखिरी पड़ाव तक, तुम्हारा कुछ तो साथ हो।

-


Fetching Deepak Agrahari Quotes