QUOTES ON #RONAK

#ronak quotes

Trending | Latest
30 SEP 2020 AT 16:38

हालातों ने खो दी चेहरे की मुस्कान,
वरना जहां बैठते थे रौनक ला दिया करते थे ...।

-


2 APR 2020 AT 7:57

Zindagi mein ya toh rona hai,
ya ronak hai.

-


28 JUN 2019 AT 20:08

तुम शहर की चकाचौंध को रौनक कहते हो
परिंदों से पूछना गाँव की भोर क्या होती है

-


26 MAY 2021 AT 5:03

खामोश लब,
नम आँखें ,
सिसकते कंठ
और
बेजान देह
लेकर चली
जाउंगी
एक दिन
किसी के
महलों की
रौनक बनने
ताकि बना रहे
मेरे अपनों का मान...

-


31 MAY 2018 AT 7:53

जुग जुग जीन, वीरां दियां जोड़ियां,
जिननिया दुआवां देवां ुनियां गे थोड़ियाँ,

तुस्सी बसो, ते बस्दा ग्रां,
इन्जा पांवे जग बस्दा, पर वीरा बिना लेंदा नी कोई ना,

साड़ियां भी होईयां जोगी वाली फेरियां,
कधी कधी ला leiye ओहि बथेरियाँ,

Patija patiji ते paabhiyaan नल बेड़े lagiyann ronka बथेरियाँ,
Maape खुश hondhe दुआवां निकलन बथेरियाँ.

-


1 JAN 2018 AT 18:57

तमाम रौनकें अब फुर्सत के आगे कमतर लगती हैं
हमको तन्हाई अब महफ़िल से बेहतर लगती है ।

-


30 MAY 2020 AT 11:00

इन वीरानों में रौनकें फिर लौट आई हैं,
कुछ मर्ज, कुछ चिरागों के नूर लेकर आए हैं।

-


11 JUN 2020 AT 1:10

बाकियों का पता नहीं,
मेरी दुनिया चलती फिरती है,

जिसे देखकर मेरे चेहरे पर
रोनक सी खिलती है,

उस दुनिया की शक्ल
मेरी मां से मिलती है।

-


8 JAN 2020 AT 16:29

देख कागज़ का आसमान तारों ने उसे सजाया हैं
है अल्फ़ाजों की रौनक चाँद जैसी उसे देख आसमान खुद जमीन पर उतर आया है ।

-


25 FEB 2020 AT 0:30

उनके आने से आ जाती है मेरे चेहरे पे रौनक
और वो समझते हैं कि मेरा हाल अच्छा है

-