हर कोशिश कर ली मैने उसे पाने की,
कल वक्त को मैने नही समझा आज वक्त मेरा साथ नहीं दे रहा।। ❤ ।।
Now both the time and the wait seem to be over 🐾
-
Nidu Khan
157 Followers · 11 Following
❤🔥लाख कोशिश करो जहर घोलने की जिनके दिल में हम है, हम हैं और हम ही रहेगें।।
🎂 23 sep
🎂 23 sep
Joined 19 June 2019
18 JAN 2022 AT 23:33
26 JUL 2021 AT 21:10
मैं हर कदम को आगे बढ़ाना चाहती हूं,
कुछ कदमों को देखकर रुकना नहीं चाहती l
बहुत इंतजार कर लिया मैंने,
अब मैं भी इंतजार करवाना चाहती हूं ll🎗
-
1 AUG 2021 AT 12:38
दिल की बात दिल में रहे तो बेहतर है,
बाहर निकालोगे तो लोग तमाशा बना देंगे और उस तमाशे की कीमत भी आप ही को चुकानी पड़ेगी ll❤-
25 JUN 2021 AT 0:10
तुझमें हजार खामिया है मगर,
फिर भी मुझे तुम मैं कोई खामी नजर नहीं आती II❤-
10 JUN 2021 AT 14:49
Kbhi kisi ki khushi ke liye apni khushi ko mat chodna,
Waqt aane par Wahi log tumhe chod denge Jinke liye aapne apni khushi ko chod diya 🎀-
7 JUN 2021 AT 15:21
किसी से नाराज नहीं हूं मैं बस इस ख्याल के साथ चुप हूं ....
कि काश मेरा दिल भी पत्थर का होता ,
लोग चोट तो देते मगर दर्द दिल में ना होता।।-
30 MAY 2021 AT 12:45
आज रूह इस कदर सहमी पड़ी है,
एक तरफ दरवाजे पर मौत और
दूसरी तरफ जिंदगी हाथ थामे हुए खड़ी है।❤-