Willow Tree
-
I trusted her once and again.
I did as much as possible for her.
In return I expected nothing.
But she is too good to return rivalry, hatred , jealousy, and make me realise that she only hated me. A real Student of the year game is on in my life but I
realised it yesterday as I thought her to be my best friend.
And she again proved that two compatible rivals can never be
best friends , they are always the worst enemies.-
तुम्हारी इस प्रतियोगिता में
मेरी प्रतिस्पर्धा ही नहीं है।
चलो साकी अब तुम मुझे
पराजित कर के दिखाओ।-
इस रंज-ओ-ग़म पैहम से दिल-चाक किये बैठा हूं
रक़ीब जला गया घर मिरा मैं ख़ाक लिए बैठा हूं।।-
इस तरह ज़िंदगी ने दिया है, हमारा साथ
जैसे कोई निबाह रहा हो रक़ीब से|
रक़ीब…………Rival.-
The best way to compete with a rival is to say him, "Stay connected!"
😂-
The game of chess,
She found it colorless.
Her life became a mess
As rivals made an access
Just to ruin her success.-
122 122 122 122
मुहब्बत के जितने महल थे बनाये
तिरी बेवफ़ाई ने हैं सब गिराये
पता चल गया था उसी दिन हमें तो
नहीं है ये वो जो मुहब्बत निभाये
यही बात दिल में चुभे जा रही थी
कभी थे जो अपने हुए वो पराये
गमों में मिरे तब इज़ाफ़ा हुआ था
रकीबों में मेरे नज़र जब वो आये
कसम खाई हमने न उल्फ़त करेंगें
ख़ुदा उसको समझे जो दिल है दुखाये-