"परी:एक फरिश्ता"
-
बनाई नाव उसने तो खिवैया भी वो भेजेगा।
तेरी आशा का कलयुग में कन्हिया भी वो भेजेगा।
न हो मायूस मेरी बिटिया ,तू सुन ले बात ये मेरी ...
सजाई उसने है राखी तो भइया भी वो भेजेगा।।-
बहन
जो बाप की तरह डांटती है ।
माँ की तरह प्यार करती है ।
दोस्त की तरह हमेशा साथ निभाती हैं ।
और एक बहन ही हैं साहब ,,
जो अपने भाई के लिए
दुनिया से लड़ जाती है ।
-
The bond of boundless love, support and faith that every sibling have for one another.
-
Crush: Happy Rakhi. Mera bhai banega?
Guy: I like you, but only as a friend.-
मुझे अपने अस्तित्व में ढलना सिखाया है
हां, जैसे मुझ कच्ची मिट्टी को उसने
अपने हाथो से बनाया है।
मेरी हर कमी को उसने
बखूभी सुधारा है
यहां उसने एक शिक्षक का
भी फ़र्ज़ निभाया है।
मेरे ज़रा से दुःख में
उसने अपना प्यार लुटाया है
मुझे उसने माँ का भी प्यार दिखाया है।
मेरी ठोकरों पर ,
मुझे विश्वास दिलाया है
एक पापा की तरह
मुझे सख्त बनाया है।
मेरी सुरक्षा पर उसने
कोई जोखिम नहीं उठाया है
भाई बनकर भी उसने प्यार जताया है।
हाँ,
उसने मुझे अपना अस्तिव बनाया है,
एक कच्ची मिट्टी को उसने अपने हाथो से बनाया है।-
खुशियों का शमां है छाया
आजादी का दिन है आया
एक साथ दो खुशियां लाया
आजादी संग रक्षा भी लाया-
They say long distance relationships
don't work.
Yet every year, this day.
They terribly miss each other.
After years of staying close,
they part.
Yet stay together forever.
Every brother. Every sister.
-