मेरी माँ ने मुझे हमेशा समझाया कि कभी किसी की प्रिय वस्तु नहीं छीनते .... उसे दुःख होता है !
अब मैं कभी कभी सोचती हूँ काश ! ईश्वर की भी माँ होती ....
......-
Aishwarya rai
34.8k Followers · 1 Following
अल्फ़ाज नही मैं जज़्बात लिखती हूँ ❤
आप मुझे उतना हि जान सकते हे
जितना मे चाहती हूँ
"PLAY ON... read more
आप मुझे उतना हि जान सकते हे
जितना मे चाहती हूँ
"PLAY ON... read more
Joined 23 September 2017
29 DEC 2020 AT 20:25
3 DEC 2020 AT 10:57
मुझे ना बुरखे से इश्क हुआ ना उसके झुमके से,
बता दू अगर तो कहीं ये मसला भी जाती का ना हों जाए।-
8 NOV 2020 AT 16:09
सुन लिए कितने ही ग़ज़लों के रिकॉर्ड कल से,
लेकिन उसकी एक नज़्म ज़हन से उतरती नहीं।-
16 OCT 2020 AT 0:10
लफ्जो पर विश्वास तो हर कोई कर लेता है,
अगर समझ सको तुम छूटे अल्फ़ाज़ तो हा तुम प्रेम में हो।-
5 OCT 2020 AT 18:58
मैं इतना चाहूँगी तुम्हें कि
ईश्वर ख़ुद तुम्हें मेरे पास भेजेगा देखना तुम.-
23 SEP 2020 AT 16:33
आसमाँ का वो चाँद भी खुद को ग्रहण लगा बैठा,
लगता है मेरे ज़मीन के चाँद से वो भी नजरे मिला बैठा।-
15 SEP 2020 AT 14:22
कोई तुम्हें धोखा दे, तो मत करना फिक्र ए दोस्त,
खुद जाकर बता देना उसकी बीवी को, के ये तुमसे पहले मुझे जान कहता था।-
13 SEP 2020 AT 14:53
कुर्सी पर चढी वो और बाहो में आ गिरी,
कहती कौन कमब्खत है वो,जो रोज़ सामान ऊपर रख देता है।-