रेल का सफर
अपनी ट्रैन को आता देख,
मुस्कराहट आती थी चेहरे पर |
Read my caption's-
Railway station or aapki life dono ek jaise h
Railway station wahi rahta hamesa train aate jate rahte
Usi tarah
Aap wahi rahogy lekin hasafar badal sakte, bichar sakte aur laut kar aa bhi sakte
-
"I'm faster."
"I'm home."
Finally Airport accepted defeat against Railway Station.-
वो जो तुम को पहली बार 'छू कर'
एक 'ठंडी सी छुअन' हुई थी
वही 'ठंडक' आज तक ढूँढ रहा हूँ
मेरे शहर में 'गर्मी' बहुत है
तेरे शहर का 'रस्ता' ढूँढ रहा हूँ
ना 'एसी' में मिली, ना 'कूलर' में मिली
फ़ोकट 'बिजली का बिल' भर रहा हूँ
कब होगी मुझ पर भी ठंडक की बरसात
मैं इंतज़ार कर रहा हूँ
जो तुमसे 'फ़ोन' पर कहा था, वो कर दो ना
थोड़ी सी तुम्हारी 'बाँह' की ठंडी-ठंडी छुअन
'पार्सल' में बाँध कर 'पोस्ट' कर दो ना
मैं बुड्ढ़े 'डाकिये' में, मेरा 'फ़रिश्ता' खोज रहा हूँ
मेरे जीने का 'सहारा' आ गया, यही सोच रहा हूँ
मुआ 'हॉकर' भी रोज़, 'झूठा' अख़बार बाँटता है
'आज गर्मी कम रहेगी, ठंडक बनी रहेगी'
वो जो यह 'अनाप-शनाप' ख़बर छापता है
ख़बर पढ़कर मैं, रोज़ रेलवे स्टेशन
बस स्टैंड के चक्कर, काट रहा हूँ
तुम आने वाली हो, यह सोचकर 'बदहवास' भाग रहा हूँ
मेरी ज़िन्दगी, मेरी रहमत, मेरी 'ठंडक' आने वाली है
इसी ख़ुशी में, रोज़ ग़रीबों में 'कम्बल' बाँट रहा हूँ
सुनो! मैं अब 'नाराज़' हूँ, मैं तुम्हें 'डाँट' रहा हूँ
- साकेत गर्ग-
A Night At The Railway Station
A night at the railway station, showed me the different angles of human nature.The place was a mini india, where people come irrespective of their caste, creed, religion and gender differentiation Although social, political and economic stratification can easily be identified here, yet
it gave me several opportunities to learn the human behaviour.-
देश कितना भी तरक्की कर ले लेकिन,
Railway Station की चाय..'
घटिया थी, घटिया है,घटिया रहेगी'..😑😏🤥-
Empty railway stations
speak of those
who linger in the shadows,
waiting for their prey
in this urban jungle...-
मेरे दिल के स्टेशन से गुजरती है ट्रेन सफ़र के लिये,
तू आ बैठ कभी मैनें सीट रोक रखी है तेरे लिये।-