Tulika Prasad   (Tulika Prasad)
7.9k Followers · 11.6k Following

read more
Joined 11 December 2018


read more
Joined 11 December 2018
15 SEP AT 20:52

If I could build a machine
I would have developed
multiple software
which can convert humen
in to real human beings.

-


15 SEP AT 20:42

अकेला हूँ फिर भी लड़ता अंधियारों के कोहरे से

-


13 SEP AT 9:27

आए हैं सो जायेंगे
जीवन का है यही संगीत,
कोई आए कोई जाए
होना न उससे विचलित,
जीवन गति न रुकती कभी
चलती रहती हरदम यूँ ही,
रुकता न जीवन का पल
गर स्पंदित है शरीर।

-


12 SEP AT 21:22

तुझ पर तन मन वार दिया
समर्पित है जीवन मेरा
करो प्रभु स्वीकार मुझे
निज भक्ति का आशीष दे
सिक्त करो मन मंदीर मेरा
ह्रदय पटल के विस्तार में
उकेरित हो प्रतिमा तेरी
राग, द्वेष सब दूर कर
उद्धार करो हे प्रभु मेरा

-


12 SEP AT 11:20

आत्मबोध जरूरी है
ख़ुद को परखने के लिए
बरना गुजर जाएगी ज़िंदगी
दूसरों को कोसते कोसते

-


12 SEP AT 11:14

Losses eternity because "if" always rests in the middle.
An anchor where dreams plan to go further.

-


11 SEP AT 9:09

इतिहास गवाह है
कि जब भी अहं ने की मनमानी
शुरू होती विनाश की कहानी
कोई भी अपवाद न इसका
राजा, रंक या हो भिखारी

-


11 SEP AT 8:51

काम अधूरा मत छोड़ो
मेहनत करने से नहीं डरो
कठिनाईयों के दौर से गुजर
जब फैलेगा सर्वत्र प्रकाश
खिलखिला उठेगा मन
है यही जीवन का राज

-


10 SEP AT 11:36

काम नहीं होता है खत्म
कर्मवीर जो होते
प्रयास करते रहते निरन्तर
छोटी छोटी उपलब्धियों पर
न होते प्रसन्न,
चलते रहते धुन में अपनी
क्षितिज के अंतिम छोर तक
चलता रहता उनका संघर्ष।

-


8 SEP AT 11:10

एहसास न मुरझाने देना
है यह एक अमूर्त स्वरूप
समाहित जिसमें ब्रह्मरूप;
बस एक होने की भावना
बदल देती चिंतन का रूप
सकरात्मक ऊर्जा के संग
जीवन को आकार दो;
परिस्थितियाँ विपरीत हो
न छोड़ो दामन एहसास का
प्रेरित कर देगी ताकत
आगे आगे बढ़ने की।

-


Fetching Tulika Prasad Quotes