QUOTES ON #PULWAMA_ATTACK

#pulwama_attack quotes

Trending | Latest
15 FEB 2019 AT 18:42

अगर 40 जवानों के जगह कल 40 पत्थरबाज मरे होते तो .....

-



किसी को वैलंटाइन याद है किसी को वालेंटियर,
किसी को वाइन याद तो किसी को फ्रंटियर,
किसी के लिए ब्लैक डे तो किसी के लोए न्यू ईयर,
किसी ने दोस्तो के साथ शहीदो के लिए मोमबत्ती जलायी
तो कुछ दोस्तों के साथ करेंगे चीयर,
🇮🇳ब्लैक डे🇮🇳
शहीद कभी मरते नही है,
देश के लिए जान की बाजी लगाने से डरते नही है,
फौजी है तो हमारी चारो दिशाएं सुरक्षित है
फौजियों के दिल मे हमारी सुरक्षा संरक्षित है
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— % &

-


15 FEB 2019 AT 2:16


16 FEB 2019 AT 23:12


13 FEB 2021 AT 20:38

14Feb
PULWAMA ATTACK

सहमी-सी धरती भी रो पड़ी थी उस दिन,
जिस दिन वीरों ने जान गंवाया था,
एक-एक कतरा लहू का अपना,
अपने वतन के लिए बहाया था,
झुलस गई थी कितनी साँसे उस दिन,
जिस दिन बुज़दिलों ने,
मौत का खेल रचाया था,
एक माँ से जुदा हुआ था,
दूजी माँ के गोद में समाया था।

-


14 FEB 2022 AT 11:41

वतन पर मोहब्बत इस कदर लुटा गये,
मोहब्बत के दिन वतन पर जान गंवा गये!!

सिर झुके बस उस शहादत में,
जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में!!— % &

-


16 FEB 2019 AT 21:08

निंदा करना, बदला लेना कोई ज़्यादा बड़ी बात नहीं है...

प्रतिशोध का मज़ा तब है, जब आने वाली पीढ़ियाँ हमसे पूछें "ये पाकिस्तान कहाँ था??"🤔

।। जय हिंद।।

-


14 FEB 2021 AT 14:47

कुर्बान हुए वो शान से
उनका बदला लिया जाएगा
ओ आतंकी तुझे श्राप है
तेरा कुल नष्ट हो जाएगा

-


19 FEB 2019 AT 16:16

जो अपने चले गए वो लौट आये ,
एक ऐसा भी कानून इज़ात कर ख़ुदा !

-


16 FEB 2019 AT 20:50

अपने इन कायर कृत्यों पर
तुम कैसा जश्न मानते हो
रे तुम शेर नही ,तुम गीदड़ हो
जो छुप के घात लगाते हो

गर सीने में जिगरा रखते हो
तो कुत्तो, मैदान-ए-जंग में आओ ना
सूख जाएगा खून ,रगों में तुम्हारी
कभी,किसी फौजी से नज़रें मिलाओ ना

ये जो तुमने किया, कभी किया ना होता
अगर कुछ हरामियों ने भेद, दिया ना होता
कट जाने हो सब बकरों की तरह
फिर क्यूँ अब खैर मानते हो
अपने इन कायर कृत्यों पर
तुम कैसा जश्न मनाते हो

-