भारतवादी Abul Rajput   (Realabul0)
4.4k Followers · 7.9k Following

insta I'd -Realabul0
Wish me on🎂 10th August
Joined 13 April 2020


insta I'd -Realabul0
Wish me on🎂 10th August
Joined 13 April 2020

हम चलते है
ये गुलामी के साल तुम्हें ही मुबारक....!

-



जो सोचते हो वो सब होगा,
बस सहनशीलता का परिक्षण होगा,

..........😊😊

-



तू क्यों उदास है,
सुन तू है तो सब ठीक है
वरना यहां सब टाइम पास है☺️

-



जिम्मेदारी में जेब बेशक भरी हो,
अपने लिए जेब खाली ही मिलती है।
(Maa❤-Bapu💛)

-



बातो की गठरी बनाके रख ली है,
वक्त आने पर देंगे जवाब क्योंकि अब हमने
समय और तारीख लिख ली है|

-



बेखौफ होकर जीना सीखो,
मौत भी आए तो सोच समझकर आए।

-



हमारी तरह हम खुद है,
किसी के किरदार में किराएदार नही है।

-



New video uploaded on YouTube
Link in Bio

Like share and subscribe

-



हम इसलिए अलग नही हुए की उसे लगता था हम गलत है,
इसलिए अलग हुए उसे लगता था सिर्फ हम ही गलत है।
🤗 सुप्रभात 🤗

-



अपने इजहार-ए-इश्क को बयां कैसे करे,
शब्द ही नहीं मिल रहे !
और तुम अनजान नही हो हमसे,
फिर भी अनजान क्यों बन रहे !
एक शब्द सामने से आकर बोल दो न,
क्यों इतने बन रहे!

-


Fetching भारतवादी Abul Rajput Quotes