हद है मेरी जिंदगी तुझसे
दिया तो कुछ नहीं बस छिनती रही
मुझे आजमती रही हर मोड़ पर
और मेरी परिक्षा लेती रहीं
मैं पूछती रहीं क्या चहिये तुझे मुझसे
और तू मुझसे तिनकों मे मेरी जान मांगती रहीं-
तुम्हे ही देख रहे हैं
बस तुम्हे ही देखे जा रहे हैं
यह इश्क़ करने की,
पहली परीक्षा पास किए जा रहे है
-
ना कोई खुशी बाकी है ,ना बाकी
कोई इच्छा ...
अब बस बाकी है, तो सिर्फ भरोसे
की एक परीक्षा...-
" जिंदगी की परीक्षा,,
कितनी वफादार हैं,,
उसका पेपर कभी लीक
नहीं होता हैं,,....-
परीक्षा आपके लिए न तो कोई जित है न ही कोई हार है!
परीक्षा तो आपके लिए सिर्फ एक खुशियों का त्योहार है!!
हँसते हुए अंदर जाएं और अपनी अदाकारी बेख़ौफ निभाएं!
मुस्कुराते हुए बाहर आएं और बाद बाँकी उपर वाले पर सौंप आएं!!
-
जो प्रेम परिस्थिति के आदेश में निर्णय ले,
वह प्रेम नहीं
जो प्रेम परीक्षा ले,
वह प्रेम नहीं
जो प्रेम प्रमाण मांगे,
वह भी प्रेम नहीं-
हां, ऐसे में, परीक्षा उत्तीर्ण करना अति आवश्यक होता हैं,
क्योंकि, प्रेम, कोने में खड़ा होकर हंस रहा होता हैं।-
परीक्षा आई, परीक्षा आई.,
टेंशन लाई, टेंशन लाई...
सिलेबस आरपार है,
शूरू कहा से करू दिक्कत यही हर बार है..
पढ़ाई से कूछ ऐसा रिश्ता,
पाँच मिनट बाद पूकारे ईंस्टा...
पास होने की सिर्फ आस है,
फैल होने पर सत्यानाश है...
कोई कहता नही अब पढ़ाई की,
पर बारी है अब भविष्य से लड़ाई की..
दिमाग का अब दही है होना,
क्योकी साल भर की है पढ़ने से तोबा..
कूछ प्रश्नो पर भरोसा है,
आधा भगवान पर भरोसा है..
आई. एम. पी की महफिल मे कूछ नए प्रश्न दिखते है..
सर घूमता चारो ओर, और होश उड़ते है...
नाॅनस्टोप मै लिखता जाता,
बिन तेल की मै खिचड़ी पकाता..
परीक्षा आई, परीक्षा आई.,
टेंशन लाई, टेंशन लाई...
-