किस्मत में लिखे होये गेल किसकी
होड़ है...
बस चालते जाओ, जिंदगी में एक
के बाद एक मोड़ है...-
एक उलझन है,,,,
बहुत मिलते हैं आशिक,
मगर प्यार किससे करें...
जब मरहम लगाने वाले ही
जख्म दे जाएं,तो एतबार
किसपे करें...-
कि जरुरी नही हर बार साथ मिले, कई
बार सबक देन खातर भी किस्मत
हमने किसे तै मिलाव है...
अर जै कोई छोड़ जा नै तो न्यू सोच कै आगे
बढ़ जाईयो कि,किसे और की किस्मत
थमने बुलाव है...-
मैं तुम्हारा होना चाहता हूं, तो मैं तुम्हारा
हो जाऊं क्या...
और जो ख्याल आते हैं दिन भर तुम्हारे,
मैं उनमें खो जाऊं क्या...
बड़े दिनों से चैन से सोया नहीं हूं ,इजाजत
हो तो, तुम्हारे कंधे पर सर रखके सुकून
से सो जाऊं क्या...-
कईयां नै साथ छोड़ दिया,कईयां नै हाथ
थाम लिया, इस आखिरी महीने मे
दिल तै शुक्रिया सबका..
कुछ बहुत गलत होया, कुछ सही भी
होया,बाकि जो भी हो, साल 2021
था गजब का...-
ना चाहते हुए भी,हर किसी को इतना
मजबूर कर दिया...
कभी कभी सोचती हूं,कि ऐसी भी क्या
बात थी,जो हर करीबी को खुद से
इतना दूर कर दिया...
-
मजाक बनने से पहले ही,आँसू पलकों
में छुपा लेती हूं मैं...
गम का तो पता नहीं, मगर हां आजकल
महफिलों में मुस्कुरा लेती हूं मैं...
कोई तोड़ नहीं सकता अब मुझे क्योंकि,
कोई दूर जाने का दर्द दे,उससे पहले
ही दूरी बना लेती हूं मैं....
-
वो हर कदम पर मेरा इस कदर
साथ देती है...
कि काम के साथ साथ,मुझे भी
संभाल लेती है...
हरकतों में बच्चों जैसी,और खासियत
ये है कि परेशानी मे वो लड़की
सुकून भी कमाल देती है...-
कितना मुश्किल होता है ना,
किसी के इतने पास आकर,फिर दूर जाना...
उसकी एक एक बात को याद करके ,
फिर उसे भुलाना...
ये पता है कि वो कभी मेरा नहीं होगा,फिर
भी उस रिश्ते को दिल से निभाना...
और जिससे कभी एक पल दूर नहीं रहा
जाता था,उसे एक मजबूरी के चलते
किसी और के लिए छोड़ जाना...
I will missing u जानां...
-
कि हां मुझे याद आती है उसकी,पर
बताती नहीं हू...
फिक्र अब भी होती है,पर जताती
नहीं है...
और शायद ही मिल जाए मुझे वो आज
भी वहीं, मगर क्या करुं उस रास्ते
पर अब मैं जाती नहीं हूं...-